नोएडा। नोएडा के सेक्टर-94 पोस्टमार्टम हाउस (Post Mortem House) में बाहरी महिला को बुलाकर सफाईकर्मी के द्वारा अश्लील हरकत किए जाने के मामले का प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ सेक्टर-126 कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लिया है।
विभाग से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके महिला के साथ पोस्टमार्टम हाउस में अश्लील हरकत करने वाले सफाई कर्मी के साथ दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
आरोरितों की पहचान अमरोहा के शेर सिंह, एटा के भानू प्रताप, जेवर के परवेंद्र के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि आरोपित सफाईकर्मी शेर सिंह ही महिला को पोस्टमार्टम हाउस में लेकर पहुंचा था। वहीं परवेंदर ने घटना का वीडियो बनाया था। जबकि आरोपित भानु ने मोबाइल उपलब्ध कराया था।
आरोपित कर्मचारी शेर सिंह को हटा दिया
उधर, विभाग की ओर से मामले में आरोपित कर्मचारी शेर सिंह को हटा दिया गया है। मामले की जांच के लिए सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने डिप्टी सीएमओ डॉ. जैसलाल के नेतृत्व में जांच समिति गठित की है। जांच समिति में फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. ऋषभ कुमार, डॉ. आरपी सिंह शामिल है।
पोस्टमार्टम हाउस का वीडियो हुआ था वायरल
सेक्टर-94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस (Noida Post Mortem House) में रखे शव सुरक्षित नहीं हैं। पोस्टमार्टम हाउस के भीतर स्ट्रेचर पर रखे शव के सामने सफाईकर्मी और महिला की आपत्तिजनक स्थिति का वीडियो सामने आने से इसकी पुष्टि हो रही है।
6.17 मिनट का वीडियो वायरल
इससे साफ हो रहा है कि पोस्टमार्टम हाउस में अनाधिकृत लोग जा रहे हैं। इससे वहां रखे शव सुरक्षित नहीं हैं।सोशल मीडिया पर 6.17 मिनट का वीडियो वायरल हुआ है। उसके अनुसार, एक व्यक्ति वीडियो बनाते हुए चाय की दुकान से पोस्टमार्टम हाउस के डीप फ्रीजर वाले कक्ष में पहुंचता है।
वहां एक सफाईकर्मी महिला के साथ मौजूद है। वह महिला से जमीन पर कुछ बिछाने की बात कह रहा है। फिर वीडियो बनाने वाला व्यक्ति दूसरे कमरे से चादर लाकर सफाईकर्मी को देकर बाहर आता है। कुछ देर बाद जब वह दोबारा डीप फ्रीजर वाले कक्ष में जाता तो सफाईकर्मी महिला के साथ जमीन पर आपत्तिजनक स्थिति में मिला।
अब इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच के इस मामले में आगे की कार्रवाई कर सकती है।