Home Breaking News ट्रैक्टर-ट्रालिओं के साथ सैकड़ो किसानों के नॉएडा प्राधिकरण का किया घेराव, गेट पर लगे ताले तोड़कर अंदर घुसे, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारिओं को निकाला बहार |
Breaking Newsनोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

ट्रैक्टर-ट्रालिओं के साथ सैकड़ो किसानों के नॉएडा प्राधिकरण का किया घेराव, गेट पर लगे ताले तोड़कर अंदर घुसे, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारिओं को निकाला बहार |

Share
Share
 नोएडा प्राधिकरण के गेट पर आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने हल्लाबोल प्रदर्शन करते हुए आये और अथॉरिटी के गेट का ताला लगा देख भड़क गए और उन्होंने गेट में धक्का देकर ताले तोड़ते हुए अंदर घुस गए। और जमकर नारेबाजी करने लगे। वही पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारिओं को बाहर निकाला जिसके बाद वो अपनी जगह पर जाकर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। किसानों का ये प्रदर्शन  मुआवजा, व भवन निर्माण सहित कई समस्याओं को लेकर कई माह से किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन चल रहा हैं। लेकिन आज इन्होने खुले शब्दों में कहा कि हर किसान के लिए प्राधिकरण का गेट खुला होना चाहिए नहीं तो आज गेट ताला का  तोड़ा है, कल गेट भी तोड़ेगें। 
 
तस्बीरों  में आप देख सकते है, कि कैसे किसानो का सब्र टूटा है, सालों से न सुनवाई होने के कारण इन्होने आज भी प्राधिकरण के गेट पर ताला लगा देखा तो धक्का तब मारते रहे जबतक गेट का ताला न टूट गया और अंदर घुस गए। वही किसानो का आक्रोश देख पुलिस प्रशासन के भी पसीने छूटते नजर आये। और कड़ी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारिओं को शांत कराया। नोएडा प्राधिकरण के गेट पर दर्जनों ट्रैक्टर-ट्राली सहित सैकड़ों किसान नारेबाजी करते इन किसानो का कहना कि प्राधिकरण ने जमीन तो अधिग्रहण कर ली लेकिन इन्हें न तो पूरी तरह मुआवजा मिला और नहीं निर्धारित प्लाट जिसके मांग को लेकर नोएडा के किसान आये दिन प्रदर्शन करते आये हैं वही भवन निर्माण पर भी प्राधिकरण रोक लगाने लगी है। लेकिन हर बार प्राधिकरण के अधिकारी किसानों को मीठी गोली देकर टरका डेट हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होने देगें।
 
वही प्रदर्शन कर रहे किसानों की माने तो पिछले कई सालों से किसान अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण हम किसानों की एक सुनने को तैयार नही हैं। जिसके विरोध में आज सैकड़ों किसान टैक्टर ट्राली सहित नोएडा प्राधिकरण के गेट पर इकठ्टा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं और जब तक हमारी मांगे नही मानी जाती तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। आज हम ये ऐलान कर रहे है, कि ये हमारा ट्रेलर है, आगे प्राधिकरण या फिर तो हमारे साथ जो बदमाशी कर रही है, वो रवैया छोड़ दे नहीं तो हम अब मरेगें या मारेगें। अगर हमे परेशान किया जाएगा तो। हम किसानो के लिए प्राधिकरण के कभी दरबाजे बंद नहीं होने चाहिए हमेशा खुले रहें। 
See also  ग्रेटर नोएडा में दोस्तों संग रह रहा था लड़का, जान देने से पहले फोन पर कर रहा था बात... फिर उठाया खौफनाक कदम
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...