Home Breaking News दो RPF जवानों की हत्या मामले में चार शराब तस्कर गिरफ्तार, एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दबोचा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दो RPF जवानों की हत्या मामले में चार शराब तस्कर गिरफ्तार, एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दबोचा

Share
RPF
Share

गाजीपुर। एक सप्ताह पहले पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर तैनात RPF के दो जवानों की हत्या कर शव गहमर क्षेत्र के बकैनिया में दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन किनारे फेंकने के मामले में पुलिस ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

घटनास्थल पर जवानों के पर्स व मोबाइल बरामदगी के दौरान पुलिस मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपित उप निरीक्षक सुरेश मौर्य को धक्का देकर उनके सरकारी पिस्टल छीन कर भागने लगा। इस दौरान पुलिस की फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

क्या है पूरा मामला?

19-20 अगस्त की रात पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर तैनात RPF के जवान दिलदारनगर थाना के देवैथा निवासी मो. जावेद और बिहार के आरा भोजपुर जनपद के करारी थाना के करका निवासी प्रमोद कुमार बाड़मेर-गोवाहाटी एक्सप्रेस से मोकामा ट्रेनिंग सेंटर जा रहे थे।

ट्रेन में सवार होने के चंद घंटे बाद ही उनकी नृशंस तरीके से हत्या कर शवों को दिल्ली-कोलकाता मुख्य रेल मार्ग पर बकैनिया गांव के समीप आठ सौ मीटर के फासले पर अप व डाउन लाइन में फेंक दिया गया। एक का शव पूरी तरह से नग्न था। पैर में सिर्फ मोजा था। दोनों के सिर, पीठ, कोहनी पर चोट के निशान थे।

हत्याकांड की जांच में जनपद पुलिस के अलावा जीआरपी पीडीडीयू लगी थी। काफी हाथ पैर मारने के बाद पुलिस ने सफलता न मिलते देख नोएडा की एसटीएफ की मदद ली। हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने घटना में संलिप्त बिहार के अलग-अलग स्थानों से मुख्य शराब तस्कर प्रेमचंद सहित चार को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में पता चला कि घटना के दिन चेनपुलिंग कर तस्करों ने एसी कोच के बी-3 में शराब चढ़ाई। इसको लेकर RPF जवान जावेद ने विरोध किया। इसके बाद तस्करों ने दोनों जवानों की हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक किनारे बकैनिया में फेंक दिया। सोमवार की रात पुलिस प्रेमचंद्र को दोनों जवानों के मोबाइल व अन्य सामानों की बरामदगी के लिए घटनास्थल पर ले गई।

See also  इस शहर में अब जींस और टी-शर्ट पहनकर ऑफिस नहीं आ सकेंगे कर्मचारी, DM ने जारी किया आदेश

आरोप है कि शराब तस्कर प्रेमचंद्र उप निरीक्षक सुरेश मौर्य की पिस्टल लेकर फायर करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। उसका भदौरा सीएचसी पर उपचार कराया गया।

यह हुए गिरफ्तार

  • प्रेमचंद पुत्र वीरेंद्र वर्मा निवासी भगवतीपुर वजीतपुर बिहार
  • विनय कुमार पुत्र राजू प्रसाद निवासी वार्ड नंबर1 खगौल रोड नियर बिस्कुट फैक्ट्री विकास कालोनी फुलवारी शरीफ पटना बिहार
  • पंकज कुमार पुत्र सालिक राम गिरि निवासी म.न..88/बी निउरा कालोनी बीनापुर खमखगौल दानापुर बिहार
  • विलेन्द्र कुमार पुत्र स्व, महेंद्र चौधरी निवासी उसरी बाजार शाह पटना बिहार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...