Home Breaking News हैवान पति: पत्नी का गड़ासे से काटा सिर, शव के किए कई टुकड़े, हॉलीवुड फिल्म देखकर अलग-अलग जिलों में फेंका
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हैवान पति: पत्नी का गड़ासे से काटा सिर, शव के किए कई टुकड़े, हॉलीवुड फिल्म देखकर अलग-अलग जिलों में फेंका

Share
पति
Share

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में पति ने धारदार हथियार से पत्नी की गर्दन काट दी. पैसे मांगने पर नाराज पति ने पहले गड़ासे से पत्नी की गर्दन काटी फिर उसके शरीर के टुकड़े करने के लिए बाजार से लोहे की आरी लेकर आया. जब पत्नी के अंगों को काट नहीं पाया तो उसने बाजार से कटर मशीन लाकर उसके शरीर के कई टुकड़े किए. पत्नी के शरीर के टुकड़े करने के बाद अलग-अलग अंगों को अलग-अलग जिलों में ले जाकर फेंका. उसकी एक भूल ने हैवान पति की सारी हैवानियत का खुलासा कर दिया. ये मामला बलरामपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र का है जहां झाड़ियों में सिर कटी महिला की लाश और शरीर के कई टुकड़े कर बोरियों में भर कर फेका गया था.

मिली जानकारी के मुताबिक रानी बाजार गोंडा का रहने वाला शंकर दयाल गुप्ता (45) अपनी पत्नी गुड़िया पांडे उर्फ नीतू पांडे (41) के बीच पैसे को लेकर अक्सर विवाद होता था. 30 जुलाई को पैसे को लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ, जिससे नाराज होकर शंकर दयाल गुप्ता ने एक अगस्त को नीतू की घर में ही गड़ासे से गला काट कर हत्या कर दी थी. अपराध छिपाने के लिए 3 अगस्त को नीतू का सिर और हाथ को अयोध्या के सरयू नदी में ले जाकर फेंक दिया था. बाकी के शरीर को कटाने के लिए बाजार से लोहे की आरी एवम् इलेट्रिक कटर मशीन लाकर उसके शरीर के कई टुकड़े किए और दो बोरों में भर मोटरसाइकिल से 6 अगस्त को बलरामपुर के अजब नगर गांव के पास झाड़ियों में फेक कर वापस गोंडा चला गया. 7 अगस्त को पुना शरीर के अन्य अंगों को अयोध्या के नए पुल से सरयू नदी में फेंक दिया.

See also  WHO ने नए वेरिएंट को Omicron ही क्यों दिया नाम? चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग हैं इसके पीछे की वजह!

CCTV की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि महिला के अंग मिलने के बाद 15 जनपदों में दर्ज करीब 500 महिलाओं की गुमशुदगी की जांच कराई गई. कई जनपदों के करीब 300 सौ सीसीटीवी फुटेज खगले गए. अग्रहवा चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज में 6 अगस्त की सुबह एक व्यक्ति मोटरसाइकिल द्वारा पीछे सफेद बोरी ले जाते हुए संदिग्ध अवस्था में दिखा, जिसके मोटरसाइकिल का नंबर मालूम करके उसका पता किया गया. मोटरसाइकिल वाहन स्वामी के घर पर ताला लगा मिला तथा पड़ोसियों ने बताया की कई दिन से घर में ताला लगा है और घर के अंदर से बदबू आ रही है.

मोबाइल, बाइक और कटर मशीन बरामद

मोबाइल सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी शंकर दयाल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया. शंकर दयाल गुप्ता की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हुए गड़ासे व महिला के शरीर के टुकड़े करने में इस्तेमाल की गई कटर मशीन , मृतका का मोबाइल , लोहे की आरी, शव को फेंकने के लिए प्रयोग की गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है. विकास कुमार ने बताया कि आरोपी ने अपराध छिपाने के लिए मोबाइल पर बॉलीवुड की फिल्में देखकर मृतका के शरीर के कई टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों पर फेंका. उन्होंने बताया कि हत्यारोपी पति को सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट में भेजा जाएगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...