Home Breaking News नोएडा में सातवें फ्लोर पर अटकी लिफ्ट, डेढ़ घंटे तक अंदर फंसी रही महिला
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में सातवें फ्लोर पर अटकी लिफ्ट, डेढ़ घंटे तक अंदर फंसी रही महिला

Share
Share

नोएडा। नोएडा में सेक्टर 134 स्थित जेपी विशटाउन क्लासिक सोसायटी में बुधवार शाम बी-6 टावर में लिफ्ट अटकने से 52 वर्षीय सरिता सिन्हा लगभग 90 मिनट तक फंसी रही। लिफ्ट में बंद महिला का बुरा हाल हो गया। काफी देर तक शोर मचाने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा।

बी-6 टावर के प्रतिनिधि व सरिता सिन्हा के पड़ोसी डीएस मेहरा ने बताया कि वह दूसरे तल से सातवें तल पर जाने के लिए छह बजकर 38 मिनट पर निकली थीं और आठ बजे तक फंसी रहीं। वहीं, अलार्म बजाने पर सुरक्षाकर्मी पहुंचे। लिफ्ट मेंटेनेंस टीम को सूचना दी गई, लेकिन टेक्नीशियन लगभग एक घंटे बाद पहुंचा। .

आए दिन लिफ्ट में फंसने की हो रही घटनाएं

बताया गया कि काफी देर प्रयास के बाद लिफ्ट खुली। इतनी देर तक लिफ्ट में फंसी होने से महिला दहशत में आ गईं। लोग किसी तरह उनको बाहर से ढांढस देते रहे। सोसायटी में आए दिन लिफ्ट फंसने की घटनाएं हो रही हैं।

उधर, घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे मामले की जांच की। ज्ञात हो कि शहर की विभिन्न सोसायटियों में लिफ्ट में फंसने की घटनाएं आए दिन हो रही हैं। इससे निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लिफ्ट में 25 मिनट तक फंसी रहीं वृद्धा

नोएडा में साइट बी स्थित मिग्सन ग्रीन मेंशन सोसायटी में बुधवार को 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला लिफ्ट में फंस गई। महिला छठे फ्लोर पर करीब 25 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही। अचानक बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण लिफ्ट रुक गई।

See also  नोएडा में बेची जा रही हैं फर्जी कागजों पर जमीनें , गैंग के दो लोग लगे पुलिस के हाथ , ठगी के 8 लाख रुपये , जमीनों के फर्जी कागजातों समेत नोएडा के कई अधिकारियों की फर्जी मोहरें बरामद |

निवासियों का कहना है कि अलार्म बजाने के बाद भी सुरक्षाकर्मी नहीं पहुंचा। महिला ने मोबाइल से बेटे को फोन किया। बेटे ने अन्य निवासियों को फोन कर जानकारी दी।

वहीं, निवासियों ने मेंटेनेंस विभाग पहुंचकर कर्मचारियों को बुलाकर लिफ्ट का दरवाजा खुलवाया। मिग्सन ग्रीन मेंशन के मीडिया प्रभारी ने बताया कि लिफ्ट के रखरखाव की जिम्मेदारी निजी लिफ्ट कंपनी की है। ऐसे में इसके लिए वही जवाबदेह है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...