Home Breaking News नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक छोड़कर भागा ड्राइवर, अब पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक छोड़कर भागा ड्राइवर, अब पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

Share
Share

नोएडा। डीएनडी स्थित लूप पर बुधवार शाम व्यस्तम समय में चालक कैंटर छोड़कर भाग गया। इससे ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। यातायात पुलिस ने क्रेन की मदद से कैंटर को हटवाकर जाम खुलवाया। यातायात पुलिस ने कैंटर को जब्त कर फेज-1 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

टीएसआई नरेश पाल की बुधवार शाम यातायात पुलिस ड्यूटी पर तैनात थी। इसी बीच डीएनडी पर चढ़ने वाले लूप पर एक आयशर कैंटर खड़ा था। उसमें पेपर की रील लदीथी। इस कारण यातायात को निकलने में दिक्कत आ रही थी। शाम के समय सड़क पर वाहनों का दबाव होने के कारण जाम जैसी स्थिति बनी हुई थी। काफी तलाशने के बाद भी वाहन चालक का नहीं पता चला। मौके पर क्रेन को बुलाकर सड़क से कैंटर को हटवाया गया। इसके बाद ही यातायात व्यवस्था सुचारु हुई। एमवी एक्ट में कार्रवाई करते हुए कैंटर को जब्त करके सेक्टर-62 में खड़ा कराया गया है। चालक की तलाश में जुटे टीएसआई ने बताया कि वाहन नंबर के आधार पर चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। चालक की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है।

See also  AAP प्रवक्ता पर नोएडा में FIR दर्ज, ‘सांप्रदायिक’ टिप्पणी करने का आरोप
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...