Home Breaking News गांव में पहुंचा जंगली जानवर, भेड़िया समझकर ग्रामीणों ने लकड़बग्घा को घर में घेरा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

गांव में पहुंचा जंगली जानवर, भेड़िया समझकर ग्रामीणों ने लकड़बग्घा को घर में घेरा

Share
Share

उत्तर प्रदेश में भेड़ियों का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है कि कोई भी जंगली जानवर दिखने पर उसे भेड़िया समझा जा रहा है. मिर्जापुर जिले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां गांव वालों ने लकड़बग्घा को भेड़िया समझकर हल्ला मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद लकड़बग्घा पास के ही एक कच्चे मकान में जाकर छिप गया. वहीं पूरे मामले पर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लकड़बग्घा हिंसा करने वाला जानवर नहीं होता.

उत्तर प्रदेश में भेड़ियों की दहशत इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोग डरे-सहमे नजर आ रहे हैं. प्रदेश में एक के बाद एक हुए भेड़ियों के हमले की घटना में कई लोगों की मौत हो चुकी है. इस कारण से लोगों में भेड़ियों की दहशत है. ताजा मामला मिर्जापुर जिले के संत नगर थाना क्षेत्र के कुहूंकी गांव का है. यहां एक लकड़बग्घा जंगल से निकलकर गांव में घुस गया तो गांव वालों ने उसे भेड़िया समझकर चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद लकड़बग्घा अपनी जान बचाने के लिए गांव में इधर-उधर भागते हुए एक कच्चे मकान घुस गया.

कच्चे घर में छिपा लकड़बग्घा

लकड़बग्घे के कच्चे घर में घुसते ही गांव वालों ने उसे भेड़िया समझ कर घेर लिया. इस दौरान गांव वालों ने लाठी-डंडों के साथ लकड़बग्घे को भेड़िया समझ कर हमला करने की सोची. कई घंटों की पहरेदारी के बाद गांव वालों ने जंगली जानवर के गांव में घुस जाने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे. वहीं, मौके पर पहुंची टीम ने भेड़िए के होने की बात को गलत ठहराते हुए लकड़बग्घे के घर के अंदर होने की बात कही.

See also  नरेंद्र मोदी और प्रवीण तोगडिय़ा के आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने पर मुकदमा

रेस्क्यू में जुटी वन विभाग की टीम

बताया जा रहा कि गांव से बाहर रहने वाले बसंत कोल ने अपना एक कच्चा घर बना रखा है. गुरुवार दोपहर करीब एक बजे लकड़बग्घा कच्चे घर में घुस गया था. वहीं, पूरी घटना पर गांव वालों का कहना है कि लकड़बग्घे को पिंजड़े में पकड़कर गांव से बाहर ले जाया जाए. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम लकड़बग्घे को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है.

वन विभाग की टीम के साथ पहुंचे रेंजर केके सिंह भी रेस्क्यू में जुटे हुए हैं. पूरे मामले में DFO अरविंद राज मिश्रा ने बताया कि घर के अंदर भेड़िया नहीं है, बल्कि लकड़बग्घा है. अरविंद राज मिश्रा बताया कि मुख्यालय से पिंजड़ा मंगाया गया है. जल्द ही लकड़बग्घे का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...