Home Breaking News बागपत के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा; मां-बाप-भाई ने की हत्या
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बागपत के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा; मां-बाप-भाई ने की हत्या

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक हैरान करने वाला घटना सामने आई है. यहां एक कलयुगी भाई ने मां-बाप के साथ मिलकर बहन की हत्या कर दी. आरोपियों ने न सिर्फ युवती की हत्या की बल्कि उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए भूसे में रखकर जला दिया. कलयुगी मां-बाप और भाई ने युवती के गहनों को हड़पने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है. युवती का जला हुआ शव 30 सिंतबर को खेत में भूसे के ढेर में मिला था, जिसके बाद से ही पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही थी.

गहने के लिए युवती की हत्या कर उसके शव को जलाने का पूरा मामला बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के बुढेडा गांव का है. जहां 30 सिंतबर को को खेत के बिटौड़े में एक युवती का जला हुआ शव मिला था. शव होने की सूचना लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. युवती को आरोपियों ने इस तरह जलाया था कि उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया था. युवती के शव मिलने के बाद ही पुलिस कई सवालों में उलझ गई थी.

गहनों के लिए मां-बाप और भाई ने की हत्या

युवती कौन है? कहां की रहने वाली है?, युवती की हत्या किसने और क्यों की? हत्या के बाद से ही पुलिस इस तरह की सवालों की जांच में जुट गई थी. पुलिस ने चार दिनों के बाद अब इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि युवती की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी के मां-बाप और भाई ने मिलकर गहनों के लिए की थी. वहीं, युवती की पहचान न हो इसलिए आरोपियों ने उसके शव को बिटौड़े में रखकर जला दिया था.

See also  ग्रेटर नोएडा में व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई का विडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल तो DGP ने संज्ञान में लिया मामला

प्राइवेट नौकरी कर रही थी युवती

हत्या का खुलासा करते हुए बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मृतक की उम्र 23 साल थी. साल 2018 में युवती की शादी गाजियाबाद में रहने वाले एक युवक से हुई थी, लेकिन ससुराल पक्ष से अनबन के बाद से ही अलग रह रही थी. अनबन के बाद युवती हरियाणा के बहालगढ़ में एक प्राइवेट नौकरी करने लगी थी. इसी दौरान उसे दिल्ली के रहने वाले एक युवक से प्यार हो गया. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाह रहे थे. साथ ही पिछले एक साल से दोनों एक साथ रह रहे थे.

गला दबाकर की हत्या

मृतका के गहनें मायके में रखे हुए थे, जिन्हें लेने के लिए वह अपने गांव मुजफ्फरपुर पोइस गई थी. गांव पहुंचते ही मां-बाप और युवती के बीच गहनों को लेकर लड़ाई शुरू हो गई. मृतक महिला के भाई रवि की शादी होनी थी और इसलिए युवती के मां-बाप उसे गहने देने से मना कर रहे थे. देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि भाई रवि ने मां-बाप के साथ मिलकर युवती की बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर डाली.

लॉकेट से आरोपियों तक पहुंची पुलिस

हत्या के बाद रवि, मृतक के शव को गाड़ी में रखकर अपने गांव से दूर बागपत के बुढेडा गांव के खेतों में ले गया. रात को फायदा उठाते हुए रवि ने युवती के शव को बिटौड़े में रखकर जला दिया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से एक अहम सबूत हाथ लगा. पुलिस को लॉकेट को मिला था, जिसपर डेरा सच्चा सौदा बरनावा आश्रम का फोटो और नंबर लिखा हुआ था. फिर क्या था सबूतों के कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई.

See also  बड़ौत में कलयुगी बेटे का तांडव, धारदार हथियार से पिता और 2 सगी बहनों का किया कत्‍ल

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कलयुगी मां-बाप और भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने हत्या में इस इस्तेमाल की गई स्विफ्ट डिजायर कार को भी जब्त कर लिया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...