Home Breaking News नोएडा में ‘दिनदहाड़े’ एनकाउंटर, 25 हजार का इनामी बदमाश धरा
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में ‘दिनदहाड़े’ एनकाउंटर, 25 हजार का इनामी बदमाश धरा

Share
Share

उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ का एक और मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि थाना फेस-2 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा कारतूस व बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है।

पुलिस पर फायरिंग कर की भागने की कोशिश

थाना फेस-2 प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम डिस्प्ले चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दादरी मेन रोड की तरफ से बिना नंबर की बाइक पर आ रहे एक युवक को पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार ककराला ईदगाह की तरफ से सेक्टर 122 जाने वाली रोड की ओर भागने लगा। संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने पीछा किया खुद को घिरा देखकर बदमाश ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।

वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था बदमाश

इसके बाद पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम शकील पुत्र हबीब खान निवासी सलारपुर बताया।  इसके पास से तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ से बदमाश ने बताया कि वह आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था। थाना प्रभारी के मुताबिक पकड़े गए बदमाश पर विभिन्न आरोपों में करीब 9 मुकदमे पंजीकृत हैं।

See also  हरिद्वार में सामने आया हैरान कर देने वाला वाकया, अंतिम संस्कार से पहले चलने लगी व्यक्ति की सांसें
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...