Home Breaking News श्री राम के राजतिलक की घोषणा से देवता हुए चिंतित
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

श्री राम के राजतिलक की घोषणा से देवता हुए चिंतित

Share
Share

श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा साइट 4 ग्रेटर नोएडा में आज की लीला गणेश वंदना से प्रारम्भ हुई अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर जी व विशिष्ठ अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक 3012 के गवर्नर नॉमिनी रोटेरियन अमित गुप्ता जी ने दीप प्रज्जलित कर लीला मन्चन का शुभारम्भ किया इनके साथ साथ मुख्य प्रायोजक मनोज गुप्ता (मोनू) , K P कसाना, सविन्दर भाटी , मनवीर भाटी , विजेन्द्र भाटी ठेकेदार, पवन मिश्रा जी ने भी दीप प्रज्जलित किया
कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया मंचन में राजा दशरथ श्री राम के राज्य अभिषेक की घोषणा करते हैं तो देवलोक में देवता चिंतित हो जाते हैं आपसी विचार विमर्श से देवी सरस्वती को मंथरा की मति फेरने के लिये उनके कंठ में बैठ जाने पर सहमति हुई कैकयी राजा दशरथ से दो वर मांगती है एक में श्री राम को चौदह वर्ष का वनवास और दूसरे में भरत को राजतिलक यह सुनकर राजा दशरथ को शांतनु का श्राप याद आता है जब उनके हाथों धोखे से श्रवण का वध हो गया था और शांतनु ने श्राप दिया कि तुम भी पुत्र वियोग में प्राण त्यागोगे और राजा दशरथ राम के वियोग में प्राण त्याग देते हैं ।

सयुंक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया श्री राम वनवास जाते समय गंगा किनारे पहुँचते हैं वहाँ केवट उनके चरण रज धोकर उन्हें गंगा पार कराता है श्री राम गंगा पार करके भारद्वाज ऋषि का आशीर्वाद लेकर आगे वन की और जाते हैं उधर भरत अयोध्या लौटते हैं उन्हें श्री राम वनवास के बारे में ज्ञात होता है तो माता कैकयी को काफी बुरा भला कहते हैं और श्री राम को मनाने वन में जाते हैं ।

See also  'सीबीआई ने घोड़े को छोड़ा': अनिल देशमुख को क्लीन चिट देने की रिपोर्ट लीक, जानिए कोर्ट ने क्यों कही यह बात

महासचिव बिजेन्द्र सिंह आर्य ने बताया 10 अक्टूबर की लीला में नारद सूपर्णखाँ संवाद , सीता हरण , राम वियोग , जटायु मरण लीलाओ का मंचन होगा ।

मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया श्री रामलीला कमेटी पिछले 19 वर्षों से विजयमहोत्सव रामलीला मंचन कार्यक्रम कर रही है कमेटी हर वर्ष मंचन में कुछ ना कुछ नया दिखाने की कोशिस करती है जैसे 55 फिट का धनुष 50 फिट की हाईटी पर खंडित होना व NCR का सबसे बड़ा स्टेज है और इस बार नगरवासियों के लिए बहुत ही सुन्दर मेला लगाया गया है जिसमे खाने पीने के बहुत अच्छे अच्छे स्टाल है व घरेलू उपयोग के सामान की अनेको दुकान है बच्चो के लिए झूले सर्कस जादू व अनेको मनोरंजन के सादन मेले में लगे हुए है इस बार सिक्योरटी की पुलिस प्रसासन की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है

इस अवसर पर अध्यक्ष मनजीत सिंह धर्मपाल भाटी बिजेन्द्र सिंह आर्य मनोज गर्ग सौरभ बंसल विनोद कसाना ओमप्रकाश अग्रवाल कुलदीप शर्मा मुकेश शर्मा के के शर्मा हरेन्द्र भाटी मुकुल गोयल अमित गोयल अतुल जिन्दल गिरीश जिन्दल श्यामवीर भाटी श्री चन्द भाटी मनोज यादव सुभाष चन्देल अनिल कसाना सुनील प्रधान अनुज उपाध्य विकास भाटी दीपक भाटी राहुल नम्बरदार प्रभाकर देशमुख अरुण गुप्ता सुरेंद्र तायल विकास आर्य रिंकू आर्य प्रमोश मास्टर आदि सदस्य उपस्थित रहे

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

न्यू नोएडा पर बड़ा अपडेट, 80 गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए अथॉरिटी ने उठाया बड़ा कदम

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ‘न्‍यू नोएडा’ नाम से एक नया शहर विकसित करने की...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में शाही पनीर पर रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई, बाइक सवारों की गुंडई वायरल

नोएडा। सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 51 के होशियारपुर गांव में...