Home Breaking News किस जाति के हैं अमिताभ बच्चन? मेगास्टार ने खुद बताई थी अपनी कास्ट
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

किस जाति के हैं अमिताभ बच्चन? मेगास्टार ने खुद बताई थी अपनी कास्ट

Share
Share

अमिताभ बच्चन जिन्हें आज पूरा देश बिग बी के नाम से भी बुलाता है उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है l उन्होंने अपने फिल्मी करियर में जितना काम किया और जैसी पहचान बनाई उसी का नतीजा है कि ये लोगों के दिलों में राज करते हैं l कल यानी 11 अक्टूबर को महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है l कल के दिन अमिताभ बच्चन के घर के बाहर उनके फैंस लंबी लाइन लगाकर खड़े होते हैं l फैंस अमिताभ बच्चन से इतना ज्यादा प्यार करते है कि उनकी बस एक झलक के लिए बहुत दूर दूर से आते हैं l लेकिन अमिताभ बच्चन का नाम कैसे बच्चन पड़ा जानिए क्या है इसके पीछे की पूरी कहानी l

क्या है अमिताभ बच्चन की असली जाति

अमिताभ बच्चन की बात की जाये तो अमिताभ बच्चन के पिता यूपी के इलाहाबाद शहर से थे l उनका परिवार कायस्थ परिवार था लेकिन मां सिख परिवार से आती थी l ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले अमिताभ बच्चन का नाम इंकलाब श्रीवास्तव था l जिसे बाद में एक्टर ने खुद बदलकर बच्चन कर लिया था l इस बात का खुलासा अमिताभ बच्चन ने खुद किया है l

अमिताभ बच्चन ने क्या कहा

अपने बारे में बात करते हुए कौन बनेगा करोड़पति शो के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि बच्चन सरनेम की देन उनके पिता जी की है l अमिताभ बच्चन ने बताया कि मेरे पिताजी जाति के बंधन में बंधना नहीं चाहते थे l वो आजाद रहना चाहते थे l इसीलिए कवि होने के नाते बच्चन सरनेम मिला l इसके बाद अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब बचपन में स्कूल में एडमिशन लेते समय उनसे नाम पूछा गया तब इनके पिता जी ने उनका सरनेम बच्चन ही बताया l तभी से इनका नाम ऑफिशियल तौर पर बच्चन पड़ गया l

See also  अमिताभ बच्चन को मिल गया फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका, बताया- कम बोलो...
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...