Home Breaking News ऐक्शन में दिल्ली पुलिस, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर्स गिरफ्तार, पंजाब समेत कई राज्यों से दबोचा
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

ऐक्शन में दिल्ली पुलिस, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर्स गिरफ्तार, पंजाब समेत कई राज्यों से दबोचा

Share
Share

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके कम से कम सात कथित शूटर गिरफ्तार कर लिये हैं। गिरफ्तार किए गए शूटर राजस्थान में किसी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। यह गिरफ्तारी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई में सनसनीखेज हत्या के कुछ दिन बाद हुई है। बिश्नोई गिरोह ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बिश्नोई गैंग के शूटरों के पास क्या-क्या मिला है? आइए जानते हैं।

भारी मात्रा में हथियार भी मिले

इस मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि ये गिरफ्तारी पंजाब और अन्य राज्यों से की गई है और आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि संदेह है कि आरोपी आरजू बिश्नोई के निर्देश पर राजस्थान में किसी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। आरजू को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या उनका किसी तरह का संबंध बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से तो नहीं है।

बीते कुछ दिनों से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम की काफी चर्चा है। इसकी शुरुआत मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्या के बाद और बढ़ गई है। इस हत्या के बाद पुलिस ने गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने भी लॉरेंस गैंग पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। पुलिस ने सात शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से मिले हथियारों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किसी बड़ी प्लानिंग का हिस्सा थे। फिलहाल अब ये दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस लॉरेंस गैंग के बाकी सदस्यों की भी तलाश कर रही है।

See also  दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में घरेलू खर्च को लेकर हुआ विवाद तो बेटे ने सौतेली माँ को लगाई फांसी
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...