Home धर्म-दर्शन श्री राम द्वारा अहिल्या उद्धार देखकर दर्शक हुऐ भावबिहोर
धर्म-दर्शन

श्री राम द्वारा अहिल्या उद्धार देखकर दर्शक हुऐ भावबिहोर

Share
Share

अहिल्या उद्धार मेँ दिखाया गया कि गौतम ऋषि की पत्नी अहिल्या के साथ इन्द्र ने गौतम ऋषि का रूप धरकर अहिल्या के साथ दुराचार किया जब गौतम ऋषि को इस बारे मेँ ज्ञात हुआ तो उन्होने अहिल्या को श्राप दिया कि तू पत्थर की शिला बनजा जब त्रेता मेँ राम जन्म होगा तो उनकी चरण रज से तेरा उद्धार होगा राम जी के चरण रज से पत्थर की बनी अहिल्या का उद्धार होता है यह दृश्य देख कर दर्शको ने जय श्री राम जय श्री राम से पूरे ग्राउंड को राम के नाम से गुंझा दिया ।
जनक प्रतिज्ञा का दृश्य दिखाया गया जिसमे सीता जी सफाई करते हुये धनुष को उठाकर एक जगह से दूसरी जगह रखती है राजा जनक को यह देखकर आश्चर्य होता है वे चिंतित होते हैँ तो नारद जी आकर उनसे कहते हैँ कि तुम स्वयंवर रचाओ और देश देशांतर के राजाओ को बुलाओ जो इस धनुष को उठायेगा उसी के साथ सीता का विवाह करूँगा ।
रामलीला मन्चन देखने के लिये लोगो की भीड़ बढ़ रही है मेले को व्यवस्थित रखने के लिये के पुलिस प्रसासन का पुरा सहयोग मिल रहा है मेले में भी शहरवासियों के लिये मनोरंजन के पूरे साधन लगाये गये है व खाने पीने की तरह तरह की दुकाने भी मेले में लगाई गयी है । 

रामलीला मन्चन में 14 अकटुबर की लीला में 55 फिट का धनुष 50 फिट की हाईट पर खंडित किया जायेगा यह नजारा देखने लायक होगा यह दृश्य रामलीला मन्चन में तीसरी बार देखने को मिलेगा ।

इस मौके पर अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह , महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, धर्मपाल भाटी , ओम प्रकाश अग्रवाल , के के शर्मा,कुलदीप शर्मा, मुकुल गोयल, अमित गोयल, हरेन्द्र भाटी, जतन भाटी, श्यामवीर भाटी, मनोज यादव , कपिल गुप्ता , अनिल चौधरी ,विकास आर्य,प्रमोद मास्टर जी, अतुल जिंदल , रिंकू आर्य ,निवाश तंवर सहित अन्य लोग आदि मौजूद रहे

See also  गुरु प्रदोष व्रत आज, शुभ पंचांग से जानें पूजन के शुभ मुहूर्त व राहुकाल का समय
Share
Related Articles