Home Breaking News श्रावस्ती में बीजेपी नेता के भाई की दबंगई, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

श्रावस्ती में बीजेपी नेता के भाई की दबंगई, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़

Share
Share

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में बीजेपी नेता के भाई की गुंडई देखने को मिली है. गाड़ी साइड में लगाने की बात पर बीजेपी के नेता के भाई इतने भड़क उठे कि उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और एक शख्स की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला श्रावस्ती जिले के भिनगा थाना क्षेत्र के ईदगाह तिराहे की है. यहां पर पुलिसकर्मी व्यवस्थाओं के लिए तैनात थे. बीजेपी नेता राकेश गुप्ता के छोटे भाई राजेश गुप्ता गाड़ी लेकर वहां पहुंचे. शनिवार शाम को जब राजेश गाड़ी खड़ी किए थे उसी वक्त वहां तैनात पुलिसकर्मी ने उनसे गाड़ी साइड में लगाने को कहा. इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. आस-पास के लोग भी इकट्ठा हो गए.

गाली-गलौज की, मारा थप्पड़

बीजेपी नेता के भाई राजेश गुप्ता ने पुलिसकर्मी को गालियां देना शुरू कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां पर अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं और काफी लोग इकट्ठे हो गए हैं. इसी बीच बीजेपी नेता के भाई ने आकर पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया है. वीडियो में काफी गालियां भी सुनाई दे रही हैं. मामले में कुछ लोग बीच-बचाव करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. लेकिन, पूरी वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी के ऊपर बीजेपी नेता के भाई भारी पड़ रहे हैं.

थाने में मामला दर्ज

See also  ग्रेटर नोएडा में कुट्टू के आटे की दुकान पर मारा छापा; सामान जब्त, जानिए क्या थी वजह

ईदगाह तिराहे की पर हुई इस घटना का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. राजेश गुप्ता के खिलाफ भिनगा थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि सुसंगत धाराओं के तहत राजेश गुप्ता और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. एक शख्स को हिरासत में लिया गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...