Home Breaking News परीचौक के पास चलती बस के यात्री को गोली मारी
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

परीचौक के पास चलती बस के यात्री को गोली मारी

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। यूपी के ग्रेटर नोएडा में नालेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में जेवर से परीचौक की तरफ आ रही बस में सवार एक युवक को गोली मार दी गई। गोली मारने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया।

उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपित युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित ने जमीनी विवाद में युवक को गोली मारी है।

छपरौली गांव के हिम्मत सिंह निर्मल निजी बस से जेवर से परीचौक की तरफ आ रहे थे। जैसे ही बस नालेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के फ्लाई ओवर के नीचे पहुंची तो बस में सवार गांव के ही सुंदर सिंह ने हिम्मत सिंह पर जाने से मारने की नियत से तमंचे से गोली चला दी। गोली मारने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी कैलाश अस्पताल भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों आपस में रिश्तेदार है। आरोपित का युवक के साथ जमीनी विवाद चल रहा था।

पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद किया है। आरोपित मौजूदा समय में बटजेवरा थाना कंकरखेडा मेरठ में रह रहा था।

See also  कानपुर में दुर्घटना में महिला की मौत पर पुलिस चौकी में भीड़ ने लगाई आग
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...