Home Breaking News नोएडा में खेल-खेल में दर्दनाक हादसा, 14वें फ्लोर की बालकनी से गिरा 14 साल का बच्चा, मौत
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में खेल-खेल में दर्दनाक हादसा, 14वें फ्लोर की बालकनी से गिरा 14 साल का बच्चा, मौत

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा शहर बिसरख कोतवाली क्षेत्र की पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी में शुक्रवार दोपहर तीन बजे के करीब 14 वर्षीय किशोर की फ्लैट की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। पुलिस की प्रथम दृष्टयता जांच में सामने आया कि किशोर फ्लैट की बालकनी में खेल रहा था।

अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह 14वीं मंजिल से नीचे गिर गया। सोसायटी में 15, 18 व 19 मंजिला तीन टावर हैं। जिस टावर से छात्र गिरा वह 18 मंजिला है। बालकनी में लगी रेलिंग की ऊंचाई चार फीट बताई जा रही है।

मृतक के पिता का चल रहा था वर्क फ्रॉम होम

मूलरूप से बिहार के रहने वाले परीतोष वर्मा सोसायटी के बी टावर के फ्लैट संख्या 1403 में परिवार के साथ रहते हैं। उनका फ्लैट टावर की 14वीं मंजिल पर है। वह किसी प्राइवेट संस्थान में काम करते हैं। सोसायटी के लोगों ने बताया कि मौजूदा समय में उनका वर्क फ्रॉम होम चल रहा है।

संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

जिस समय हादसा हुआ वह घर पर ही थे। उनका 14 वर्षीय बेटा प्रांशु वहीं खेल रहा था। खेलते-खेलते वह बालकनी तक पहुंच गया। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। आनन-फानन में पीड़ित स्वजन ने उसे नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया।

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोसायटी के लोगों ने बताया कि प्रांशु सातवीं का छात्र था। बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि शुक्रवार तीन बजे के करीब सोसायटी के एक फ्लैट से बच्चे के गिरने की सूचना मिली थी।

देर शाम किया गया शव का अंतिम संस्कार

See also  75 वें स्वतंत्रता दिवस पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी विद्या देवी को किया सम्मानित

किशोर की फ्लैट की बालकनी से खेलते समय नीचे गिर जाने से मृत्यु हुई है। पीड़ित स्वजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर शव पीड़ित स्वजन के सुपुर्द कर दिया। सोसायटी के लोगों ने बताया कि पीड़ित स्वजन ने देर शाम सेक्टर 93 स्थित अंत्येष्टि स्थल ले जाकर किशोर के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

वहीं पर एक अन्य मामले में नोएडा शहर के फेज वन थाना के सेक्टर पांच हरौला से 17 नवंबर की सुबह लापता हुए छह साल के बच्चे का पहले तो अपहरण हुआ था। बच्चे के पिता के साथ काम करने वाला बेलदार ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद वह मामला पुलिस तक गया। बच्चे को खोजने में शामिल आरोपी तक पुलिस एक सीसीटीवी के माध्यम से पहुंची। पुलिस की टीम को बच्चा गाजियाबाद के बाल आश्रम में सकुशल रूप में मिला।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...