Home Breaking News नोएडा पुलिस ने लोगों से करोड़ों ठगने वाले 32 लोगों को किया गिरफ्तार, कंट्री हॉलिडे ट्रैवल इंडिया लिमिटेड कम्पनी के नाम पर करते थे ठगी
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा पुलिस ने लोगों से करोड़ों ठगने वाले 32 लोगों को किया गिरफ्तार, कंट्री हॉलिडे ट्रैवल इंडिया लिमिटेड कम्पनी के नाम पर करते थे ठगी

Share
Share

नोएडा। पुलिस ने शनिवार को सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के ए और एच ब्लॉक में कंट्री हॉलिडे ट्रैवल इंडिया लिमिटेड की ओर से टूर पैकेज की सुविधा के नाम पर धोखाधड़ी करने का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने दो कार्यालयों से 15 पुरूष व 17 महिला स्टाफ को गिरफ्तार किया। शातिर दो साल में करीब हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं।

अभी कंपनी का निदेशक विशाल समेत सेल्स व एडिमिन टीम के आकाश, दीपक, ज्योति, श्रेयस फरार हैं। दैनिक जागरण ने पुणे के पीड़ित दिव्यांग विनय हरि सिंह की शिकायत को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

84 हजार रुपये का लिया पैकेज

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि बृहस्पतिवार को आम्रपाली इडेन पार्क की अनिता ने कंट्री हॉलिडे ट्रैवल इंडिया लिमिटेड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हॉलिडे बुकिंग के लिए ज्योति और श्रीयश चौधरी ने नौ दिन की यात्रा के लिए आईटीसी के होटल बुकिंग के नाम पर 84 हजार रुपये का पैकेज दिया था।

कॉलिग और टेक सेटअफ दोनों थे अलग

बुकिंग कंफर्म नहीं होने पर पैसे भी वापस नहीं लौटाए थे। जांच के दौरान पांच ऑनलाइन व पुणे से एक अन्य लिखित शिकायत मिली। टीम को ए ब्लॉक में कंपनी का कॉलिंग सेटअफ व एच ब्लॉक में टेक सेटअप (Tech Set up) मिला। मौके से 32 स्टाफ को पकड़ा गया। उनसे चार लैपटॉप, तीन मॉनिटर, चार कीबोर्ड, तीन सीपीयू, तीन माउस, दो राउटर, तीन आईपैड, एक मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ।

पैकेज के नाम पैसे लेकर नहीं देते सेवा

पूछताछ में बताया कि डार्कवेब से डाटा खरीदकर गैजेट्स व वाहन खरीदने वाले लोगों से संपर्क करते। आईटीसी, टेक महिंद्रा, इंडियन होटल जैसी नामी कंपनी से टाईअप होने का दावा करते। देश के अंदर ही टूर एंड ट्रैवल के पैकेज के नाम पर 75 से दो-तीन लाख रुपये तक मैंबरशिप बेचते, लेकिन लोगों को सेवाएं उपलब्ध नहीं कराते थे।

See also  Greater Noida: ईको की ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने-सामने की भिड़न में एक की मौत, सात घायल

शिकायत मिलने पर लोगों को टरकाते थे और अंत में नंबर को ब्लाक कर देते। पूर्व में मगाडी रोड बैंगलुरू पुलिस की ओर से कंपनी के खाते को फ्रीज कराया जा चुका है। अब सेक्टर 63 थाना पुलिस ने कंपनी के दो खातों को फ्रीज किया है।

यूपी, बिहार, हरियाणा, दिल्ली का स्टाफ

गिरफ्तार पुरूष आरोपियों की पहचान दिल्ली कृष्णा नगर के रवनीत सिंह, बिहार मुजफ्फरपुर के प्रत्युश राज उर्फ प्रदोस, गाजियाबाद इंदिरापुरम के सुभांकर, गाजियाबाद विजयनगर के मनोज कुमार, दिल्ली सीमापुरी के दीपक, दिल्ली बदरपुर साइन नगर का योगेश कुमार, नोएडा बहलोलपुर का हर्षित, दिल्ली ओखला का आदिल, गाजियाबाद राहुल विहार का कौशल कुमार, गाजियाबाद न्यू पंचवटी कालोनी का पुष्पेंद्र, दिल्ली कालका जी का सिद्धार्थ, प्रयागराज बामपुर का रंजीत, दिल्ली लक्ष्मी नगर का मनोज कुमार, नोएडा बिसरख का अजय किशोर पाठक्, गाजियाबाद सिहानीगेट का अभिषेक के रूप में हुई जबिक महिला आरोपितों की पहचान नोएडा सेक्टर-75 की अंकिता, गाजियाबाद विजयनगर की निकिता, गाजियाबाद खोड़ा की राधा वर्मा, दिल्ली जवालपुरी की अंजलि, दिल्ली करोलबाग की निशा, दिल्ली की साजिमा, गाजियाबाद की गुंजन मौर्या, गाजियाबाद खोड़ा कालोनी की स्वेता, बुलंदशहर यमुनापुरम की भावना, नोएडा सेक्टर 53 की महक मनचंदा, हरियाणा कुरुक्षेत्र की नीलिका, गाजियाबाद बहरामपुर की विनिता सिंह, बुलंदशहर की प्राची, नोएडा बरौला की हिमांशी रावत, गाजियाबाद खोड़ा की नीलम, आकांक्षा व दिल्ली मुबारकपुर की कंचन के रूप में हुई।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...