Home Breaking News अलीगढ़ में होने वाली इस शादी पर हिंदू संगठन भड़के, करणी सेना ने होटल ध्वस्त करने की दी धमकी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अलीगढ़ में होने वाली इस शादी पर हिंदू संगठन भड़के, करणी सेना ने होटल ध्वस्त करने की दी धमकी

Share
Share

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में 21 दिसंबर को होने वाली हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की शादी समारोह का डिजिटल कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल मच गया है. इस विवाह को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने तीखी आपत्ति जताई और प्रशासन से इसे रद्द कराने की मांग की है.

अलीगढ़ के एक हिंदू परिवार ने अपनी बेटी अवनी की शादी अलीगढ़ के ही रहने वाले मुस्लिम युवक आशहर अली के साथ तय की थी. दोनों समुदायों से संबंधित लोगों द्वारा इस शादी का डिजिटल कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इसके बाद, हिंदूवादी संगठनों और बीजेपी से जुड़े कुछ नेताओं में आक्रोश पनप गया. इन संगठनों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर इस विवाह समारोह को रोकने की मांग की और ज्ञापन सौंपा.

बवाल बढ़ने के बाद, बीजेपी की पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने गेस्ट हाउस के मालिक को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर इस विवाह कार्यक्रम को आयोजित किया गया और अलीगढ़ की शांति व्यवस्था प्रभावित हुई तो इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन और गेस्ट हाउस का मालिक होगा. शकुंतला भारती ने यह भी कहा कि यदि प्रशासन ने विवाह कार्यक्रम के आयोजन पर रोक नहीं लगाई, तो विरोध करने के लिए वह स्वयं मौके पर पहुंचेंगी.

शांति हो सकती है भंग

वहीं, बजरंग दल के संयोजक गौरव शर्मा ने भी इस विवाह को लेकर चिंता जताई और कहा कि इस आयोजन से अलीगढ़ की शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इस विवाह समारोह को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाए. गौरव शर्मा ने कहा कि हाल ही में बदायूं, बहराइच और सम्भल में घटित घटनाओं के चलते इस प्रकार के आयोजन से शांति व्यवस्था में खलल पड़ सकता है.

See also  एसीबी एक्शन: वरिष्ठ आरएएस अधिकारी 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

प्रशासन कर रहा उचित कार्रवाई

प्रशासनिक अधिकारी अमित भट्ट ने बताया कि हिंदूवादी संगठनों ने उन्हें इस विवाह समारोह को लेकर ज्ञापन सौंपा है, और वह इसे संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई कर रहे हैं. अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या 21 दिसंबर को इस विवाह समारोह का आयोजन हो पाता है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...