Home Breaking News कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण के मास्टरमाइंड का एनकाउंटर, कस्टडी से भागने का प्लान हुआ फेल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण के मास्टरमाइंड का एनकाउंटर, कस्टडी से भागने का प्लान हुआ फेल

Share
Share

कॉमेडियन सुनील पाल और एक्टर मुश्ताक खान के किडनैपर अर्जुन कर्णवाल का पुलिस ने एनकाउंटर किया है. यह बदमाश पुलिस की हिरासत से भागने की फिराक में था. इसने एक दरोगा की पिस्टल छीन ली और फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की. गनीमत रही कि पुलिस टीम पहले से अलर्ट थी. ऐसे में तत्काल पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर ही धर दबोचा. वारदात के वक्त पुलिस इस बदमाश को कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल चेकअप कराने के लिए ले जा रही थी.

मेरठ पुलिस के मुताबिक मामला लालकुर्ती थाना क्षेत्र का है. इस बदमाश को लालकुर्ती थाना पुलिस ने शनिवार को ही अरेस्ट किया था. रविवार को पुलिस उसे अदालत में पेश करने से पहले मेडिकल परीक्षण कराने के लिए अस्पताल ले जा रही थी. रास्ते में मौका देखते ही इस बदमाश ने दरोगा की पिस्टल छीन ली और गाड़ी से कूद गया. इसके बाद आरोपी ने पुलिस के ऊपर फायरिंग भी की. गनीमत रही कि पुलिस भी एक्शन में थी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए किडनैपर अर्जुन कर्णवाल के पैर में गोली मार दी.

शनिवार को ही हुई थी अरेस्टिंग

गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया. इसके बाद पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची है. पुलिस के मुताबिक इस बदमाश ने कॉमेडियन सुनील पाल, एक्टर मुश्ताक खान समेत कई अन्य सितारों का अपहरण कर फिरौती वसूली थी. इसी मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने शनिवार की ही रात उसे अरेस्ट किया था. इसके बाद रविवार को पुलिस उसका मेडिकल कराने के लिए जा रही थीी, जहां इस बदमाश ने पुलिस की हिरासत से भागने के लिए पुलिस के ऊपर फायरिंग की.

See also  ग्रेटर नोएडा में ये बड़ा प्रोड्यूसर बनाएगा फिल्म सिटी, तीसरे नंबर पर रहे अक्षय कुमार

लवी गैंग का मेंबर है यह बदमाश

पुलिस ने बताया कि बदमाश अर्जुन कुख्यात बदमाश लवी गैंग का मेंबर है. इन दोनों ने ही सुनील पाल को अगवा कर 8 लाख की फिरौती वसूली थी. इसके अलावा कई अन्य एक्टर व सितारों का अपहरण किया था. यहां तक कि ये बदमाश शक्ति कपूर को भी अगवा करने वाले थे. पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों ने फिरौती की रकम से मेरठ के एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम से आभूषण खरीदे थे.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...