Home Breaking News इन्चार्ज इन्स्पेक्टर के विरूद्ध परिनिन्दा प्रविष्टि का दण्ड अग्रिम आदेशों तक स्थगित
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

इन्चार्ज इन्स्पेक्टर के विरूद्ध परिनिन्दा प्रविष्टि का दण्ड अग्रिम आदेशों तक स्थगित

Share
Share

प्रयागराज 19 दिसम्बर। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर प्रयागराज, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, प्रयागराज एवं डिप्टी पुलिस कमिश्नर, गंगापार, प्रयागराज को नोटिस जारी करते हुए दो सप्ताह में जवाब तलब किया है तथा याचिका स्वीकार करते हुए तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक, नवाबगंज, प्रयागराज यशपाल सिंह के विरूद्ध पारित परिनिन्दा प्रविष्टि का दण्डादेश अग्रिम आदेशो तक स्थगित कर दिया है। कोर्ट ने यह भी आदेशित किया है कि उक्त परिनिन्दा प्रविष्टि अग्रिम आदेशों तक प्रभावी नहीं होगी।

यह आदेश न्यायमूर्ति जे जे मुनीर ने तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक, नवाबगंज, प्रयागराज यशपाल सिंह की याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम एवं अतिप्रिया गौतम की बहस सुनकर पारित किया।

मामले के अनुसार याची यशपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज जनपद प्रयागराज में नियुक्त था। उसे एक ही घटना के सम्बन्ध में अलग अलग विवेचनात्मक कार्यवाही कर अलग-अलग धाराओं में आरोप पत्र दाखिल करने के सम्बन्ध में दोषी पाया गया। याची द्वारा प्रचलित विवेचनाओं का गहनता पूर्वक पर्यवेक्षण नहीं किया गया।

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि याची प्रभारी निरीक्षक था। उसकी भूमिका मामूली है जिस पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिये। इसके अलावा दण्डाधिकारी ने इस तथ्य पर ध्यान नहीं दिया कि किसी मामले में आरोप पत्र सर्किल ऑफिसर के माध्यम से न्यायालय में जायेगा। सर्किल ऑफिसर ने भी इस मामले में जॉच में कोई दोष नहीं पाया। इसके बजाय अनुशासनिक प्राधिकारी ने यह टिप्पणी की है कि याची का स्पष्टीकरण संतोष जनक नहीं हैं, जिसके आधार पर उसे दोषमुक्त किया जा सके। पुलिस उपायुक्त जिन्होंने अनुशासनात्मक प्राधिकारी के रूप में कार्य किया है उन्होंने आदेश पारित करने में विवेक का प्रयोग नहीं किया। कम से कम पर्याप्त विवरण के साथ कोई ठोस कारण दिया जाना चाहिये था। कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला स्वीकार करने योग्य है।

See also  क्या इन लोगों पर नकेल कसने की तैयारी में है RBI? धोखाधड़ी करने वालों के लिए आ सकते हैं नए नियम

याची के वरिष्ठ अधिवक्ता ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि इस मामले में अनुशासनात्मक प्राधिकारी द्वारा नियम व कानून का पालन नहीं किया गया है तथा दण्डादेश नियम व कानून तथा विधि की व्यवस्था के सिद्धान्तों के विपरीत है।

हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए पुलिस के आला अधिकारियों को नोटिस जारी किया है तथा उनसे दो सप्ताह में जवाब मांगा है। कोर्ट ने तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक, नवाबगंज, प्रयागराज यशपाल सिंह के विरूद्ध पारित परिनिन्दा प्रविष्टि का दण्डादेश अग्रिम आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिया है एवं यह भी आदेशित किया है कि उक्त परिनिन्दा प्रविष्टि अग्रिम आदेशों तक प्रभावी नहीं होगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...