Home Breaking News नायब तहसीलदार की गाड़ी ने 30 किलोमीटर दूर तक घसीटा, बहराइच में बाइक सवार युवक के शव के चीथड़े उड़े
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नायब तहसीलदार की गाड़ी ने 30 किलोमीटर दूर तक घसीटा, बहराइच में बाइक सवार युवक के शव के चीथड़े उड़े

Share
Share

बहराइच : नायब तहसीलदार के गाड़ी से हुई दुर्घटना के बाद युवक का शव करीब 30 किलोमीटर तक उसमें फंसकर घिसटता रहा. यहां तक कि तहसीलदार की गाड़ी तहसील पहुंच गई, इसके बाद जानकारी हुई. इस दिल दहला देने वाली घटना में डीएम मोनिका रानी ने नायब तहसीलदार शैलेश कुमार को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच की जा रही है. इधर, युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया है.

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कृष्ण नगर कालोनी निवासी नरेंद्र कुमार हालदार (35) पुत्र राधेश्याम हालदार सोमवार को लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्ण नाथ अपनी भांजी को छोड़ने गए थे. गुरुवार को वहां से वह घर के लिए रवाना हुए. बताते हैं कि नानपारा-बहराइच मार्ग पर राम गांव थाना क्षेत्र में चौपाल सागर के पास नायब तहसीलदार के वाहन से हादसा हो गया. नरेंद्र सड़क पर गिर गए. हादसे के बाद वाहन में नरेंद्र कुमार फंस गए, लेकिन इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी.

नरेंद्र की मौत हो गई और शव वाहन में फंसकर घिसटता रहा. नरेंद्र कुमार का शव घसीटता हुआ नानपारा तहसील पहुंच गया. यहां पर गाड़ी रोकने पर चालक को इसकी जानकारी हुई. सूचना पर राम गांव थाने और कोतवाली की पुलिस पहुंची. इसके मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. इस घटना से प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया.राम गांव थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दूसरी ओर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नायब तहसीलदार बलहा शैलेश कुमार अवस्थी को निलंबित कर दिया है. बताते हैं कि वाहन में चालक के अलावा गार्ड और नायब तहसीलदार भी बैठे थे.

See also  नवनियुक्त भाजयुमों प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि अवाना का हुआ भव्य स्वागत
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...