Home Breaking News Sorry मिस्टेक हो गई! युवक ने मंगाया वेज पिज्जा, डोमिनोज ने भेज दिया नॉनवेज; पुलिस से की शिकायत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

Sorry मिस्टेक हो गई! युवक ने मंगाया वेज पिज्जा, डोमिनोज ने भेज दिया नॉनवेज; पुलिस से की शिकायत

Share
Share

बरेली। शाकाहारी ब्राह्मण युवक को मांसाहारी पिज्जा दे दिया गया। शनिवार को उन्होंने वीडियो प्रसारित कर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि नगर स्थित पिज्जा शाप के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मेरी आस्था और भावनाएं आहत हुईं।

इज्जतनगर थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि डोमिनोज पिज्जा शॉप के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाने का वीडियो प्राप्त हुआ था। इस आधार पर पीड़ित लखन शर्मा से बात की तो उन्होंने आरोप दोहराए मगर प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार कर दिया।

शाकाहारी पिज्जा का दिया ऑर्डर

लखन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात को वह पिज्जा खाने गए थे। शाकाहारी पिज्जा का ऑर्डर दिया, कुछ देर बाद कर्मचारी एक डिब्बा लेकर आया। उस पर भी शाकाहारी पिज्जा लिखा था, इसलिए खाना शुरू किया। स्वाद अटपटा लगने पर पिज्जा की पर्तें हटाईं तब पता चला कि मांसाहारी है। इसकी शिकायत करने पर शाप कर्मचारियों ने स्वीकारा कि एक साथ दो पिज्जा ऑर्डर हुए थे। गलती के कारण शाकाहारी के बजाय मांसाहारी पिज्जा दे दिया।

लखन के अनुसार, कंपनी को ईमेल से शिकायत की तो जवाब आया कि पिज्जा शाप के लोग आपसे बात कर समाधान निकालेंगे। बोले, मुझे समाधान नहीं बल्कि सुधार चाहिए ताकि किसी अन्य शाकाहारी को ऐसी खराब स्थिति का सामना नहीं करना पड़े।

मामला मेरी जानकारी में आया तो पुलिस को वहां पर भेजा था। लखन शर्मा ने नामी कंपनी में वेज की जगह नॉनवेज पिज्जा देने की बात कही लेकिन शिकायती पत्र नहीं दिया। इस वजह से कोई कार्रवाई नहीं की गई। अगर वह शिकायती पत्र देते हैं तो कार्रवाई की जाएगी। धनंजय पांडेय, इंस्पेक्टर इज्जतनगर

फिलहाल इस तरह का मामला मेरी जानकारी नहीं है। शिकायतकर्ता की ओर से अगर शिकायती की जाती है तो इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम भेजकर जांच कराई जाएगी। अपूर्व श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय

See also  नोएडा में यूपी एसटीएफ ने कुख्यात डकैत अजय कालिया का एनकाऊंटर किया

लग चुका है एक कंपनी पर हर्जाना

इससे पहले वेज पिज्जा के बदले नान वेज पिज्जा भेजने पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने पिज्जा की नामी कंपनी पर नौ लाख 65 हजार 918 रुपये का हर्जाना लगाया था। आयोग ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि इससे उपभोक्ता की धार्मिक भावना भी आहत हुईं।

अक्टूबर 2020 को किया ऑनलाइन आर्डर

रुड़की के साकेत कॉलोनी निवासी शिवांग मित्तल ने 26 अक्टूबर 2020 को डोमिनोज से आनलाइन वेज पिज्जा और चोको लावा केक आर्डर किया था। कर्मचारी के पिज्जा लाने के बाद उन्होंने 918 रुपये भी अदा किए। जैसे ही शिवांग मित्तल ने पैकेट खोला तो अजीब सी गंध आ रही थी। इसके बाद शिवांग मित्तल को उल्टियां शुरू हो गई।

शिवांग मित्तल के अनुसार उनके परिवार में कोई मांसाहारी नहीं है। पूरा परिवार परेशान हो गया। कंपनी की ओर से मांसाहारी पिज्जा भेजकर उनका धर्म भ्रष्ट किया गया। इससे परिवार की भावना आहत हुईं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...