Home Breaking News मुठभेड़ में नशा तस्कर को लगी गोली, कार से 900 से ज्यादा नशे के कैप्सूल बरामद
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

मुठभेड़ में नशा तस्कर को लगी गोली, कार से 900 से ज्यादा नशे के कैप्सूल बरामद

Share
Share

लक्सर: पथरी थाना क्षेत्र पुलिस और नशा तस्कर के बीच बीती रात मुठभेड़ हो गई. पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. आरोपी की कार से 900 से ज्यादा नशे के कैप्सूल बरामद हुए हैं. आरोपी नशे की दवाइयों की डिलीवरी देने आया था.

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पथरी थाना क्षेत्र के सुभाषगढ बूढ़ाहेड़ी गांव के पास थानाध्यक्ष रविद्रकुमार की अगुवाई में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. इस बीच एक सफेद रंग की कार को आता देख पुलिस ने रोकने का का प्रयास किया. तभी कार सवार बदमाश ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. इसके बाद बदमाश गाड़ी से उतरकर जंगल की तरफ भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो फिर से फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह नीचे गिर पड़ा.

घायल अवस्था में पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में भिजवाया. जहां उसका उपचार चल रहा हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की. थानाध्यक्ष रविंदर कुमार ने बताया कि बदमाश की पहचान बिट्टू निवासी जटोला दामोदरपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. आरोपी के कार के अंदर से 900 से ज्यादा नशे के कैप्सूल बरामद हुए हैं. एक तमंचा, खोखा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी नशे की दवाइयों की डिलीवरी देने यहां आया था. आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है आरोपी के साथियों की तलाश की जा रही है.

See also  AI Teacher Iris: नॉर्थ-ईस्‍ट की पहली एआई टीचर लॉन्च, स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब देने में माहिर
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

TRF को आतंकी संगठन घोषित कराने में जुटा भारत, यूएनएससी में सबूत के साथ दी जानकारी

न्यूयॉर्क: भारत पहलगाम हमले में शामिल होने के संदेह में लश्कर-ए-तैयबा के छद्म...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

रयान इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में अलंकरण समारोह

रेयान इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने “शिक्षा में उत्कृष्टता और सर्वांगीण विकास”...