Home Breaking News शिक्षा के महत्व को समझते हुए जरूरतमंद बच्चों के लिए गौतम बुद्ध नगर विकास समिति और ईएमसीटी का सराहनीय प्रयास
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

शिक्षा के महत्व को समझते हुए जरूरतमंद बच्चों के लिए गौतम बुद्ध नगर विकास समिति और ईएमसीटी का सराहनीय प्रयास

Share
Share

शिक्षा समाज की प्रगति की नींव है, और इसे हर बच्चे तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, गौतम बुद्ध नगर विकास समिति और ईएमसीटी के सदस्यों ने आज चक शाहबेरी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लगभग 180 बच्चो को प्राइमरी स्कूल (कक्षा 1 से 5 तक) के बच्चों को एजुकेशन किट वितरित की।

इस एजुकेशन किट में डायरी, कॉपी, पेंसिल बॉक्स, पेन, कलर, की रिंग, ब्रोच आदि सामग्री शामिल थी। पहल का मकसद न केवल बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करना था, बल्कि उन्हें शिक्षा का महत्व समझाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाने में मदद करना था। बच्चों की आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह सामग्री विशेष रूप से तैयार की गई, ताकि उनकी तैयारी में कोई बाधा न आए। यह सामग्री प्राइमरी स्कूल शहबेरीचक , तिगरी गोलचक्कर ग्रेनों वेस्ट के स्कूल में किया गया।

कार्यक्रम में समिति की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पांडेय के साथ नमित रंजन, उमेश राजन, अमित गिरी, तृप्ति, गरिमा और अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया। साथ ही, अभिनेत्री एवं नृत्यांगना नादिया का विशेष सहयोग इस कार्यक्रम की सफलता में अहम रहा।

गौतम बुद्ध नगर विकास समिति और ईएमसीटी का मानना है कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और इसके बिना समाज की प्रगति अधूरी है। समिति ने यह भी आश्वासन दिया कि वे भविष्य में शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में इस तरह के प्रयास निरंतर जारी रखेंगे।

See also  कोई नहीं बचा; डॉक्टर के हंसते-खेलते परिवार के लिए डिप्रेशन बना काल, बीवी-बच्चों की हत्या से लोग हैरान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...