Home Breaking News अवैध निर्माणों पर बुलडोजर का कहर, ग्रेटर नोएडा में 12 फार्महाउस ध्वस्त, जानें क्या थी वजह?
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

अवैध निर्माणों पर बुलडोजर का कहर, ग्रेटर नोएडा में 12 फार्महाउस ध्वस्त, जानें क्या थी वजह?

Share
Share

दिल्ली-एनसीआर में प्रशासन का बुलडोजर ऐक्शन लगातार जारी है। शनिवार को ग्रेटर नोएडा में योगी सरकार का बुलडोजर ऐक्शन हुआ। यहां की सदर तहसील की टीम ने घरबरा गांव के पास डूब क्षेत्र में बने 12 अवैध फार्म हाउसों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इस दौरान कोई विरोध करने के लिए आगे नहीं आया।

डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण की शिकायत पर एसडीएम सदर चारुल यादव, तहसीलदार डॉ़ अजय कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और 12 फार्म हाउसों को ध्वस्त कर दिया गया। एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करते हुए यमुना नदी के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण कर रखा था। जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

बता दें कि डूब क्षेत्र में निर्माण पर रोक के बाद भी लोगों ने फार्म हाउस बना रखे हैं। यही नहीं कॉलोनाइजरों द्वारा कालोनी भी काटी जा रही है। एसडीएम का कहना है कि डूब क्षेत्र में हुए सभी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील की गई है कि वह डूब क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण न करें।

दिल्ली-एनसीआर में लगातार बुलडोजर ऐक्शन जारी

बीत कुछ महीनों से दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग जिलों में लगातार बुलडोजर ऐक्शन जारी है। प्रशासन लगातार अवैध कॉलोनियों, फार्महाउस और अवैध कब्जा कर बनाए गए घरों पर बुलडोजर कार्रवाई कर रहा है। इस दौरान बीते कुछ सालों में दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में आने वाले कई जिलों में अवैध कॉलोनी काटने वालों पर कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने अलग-अलग जिलों में अरबों रुपए की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करवाया है। प्रशासन ने बुलडोजर ऐक्शन के बाद चेतावनी दी है कि कार्रवाई के बाद अगर दोबारा निर्माण शुरू किया गया या कब्जा करने की कोशिश की गई तो पुलिसिया कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान कब्जेदारों पर एफआईआर भी करवाई जाएगी।

See also  भारत ने अफगानिस्तान को भेजी मदद की तीसरी खेप, PAK के रास्ते पहुंचेगा 2 हजार मीट्रिक टन गेहूं
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...