Home Breaking News रिटायर्ड फौजी ने स्ट्रीट डॉग को क्यों मारी गोली; आगरा में अमानवीयता की हदें पार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

रिटायर्ड फौजी ने स्ट्रीट डॉग को क्यों मारी गोली; आगरा में अमानवीयता की हदें पार

Share
Share

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक रिटायर्ड फौजी ने एक कुत्ते को सिर्फ इस बात पर गोली मार दी क्योंकि वह कुत्ता उसे देखकर भौंक रहा था. स्ट्रीट डॉग के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद वह घायल हालत में वहां से भाग गया. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिसमें फौजी बंदूक लेकर गली में चलता हुआ दिखाई दे रहा है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला आगरा के ताजगंज क्षेत्र के तोरा चौकी का मामला है. जहां रहने वाले रिटायर्ड फौजी होतम सिंह के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. इस वारदात के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. होतम सिंह के पास एक लायसेंसी बंदूक है. जब गली का कुत्ता उनके ऊपर भौंका तो वह अपने घर से लायसेंसी बंदूक उठा लाए.

बंदूक लाकर उन्होंने उसे लोड किया और कुत्ते के पीछे कुछ कदम चले. कुत्ता जब एक जगह पर थोड़ी देर के लिए खड़ा हुआ तो उन्होंने कुत्ते को निशाना साधकर गोली मार दी. कुत्ते के पैर में गोली जा लगी जिसके बाद वह चिल्लाता हुआ वहां से भाग गया. रिटायर्ड फौजी भी अपने घर जाते हुए दिखाई दे रहा है.

खबर सुनकर पहुंचे एनजीओ सदस्य

स्ट्रीट डॉग को गोली मारने की खबर सुनकर द केयरिंग हार्ट सोसायटी एनजीओ के सदस्य देवेंद्र कुमार शर्मा, अनिरुद्ध ठाकुर पहुंचे और कुत्ते के इलाज की व्यवस्था कराई है. वहीं रिटायर्ड फौजी की इस हरकत के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रिटायर्ड फौजी होतम सिंह इससे पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. एनजीओ के सदस्यों ने होतम सिंह के खिलाफ पुलिस स्टेशन ताजगंज में तहरीर दी है. घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं.

See also  अस्पताल से छुट्टी हुई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...