Home Breaking News यूपी में शर्मनाक हरकत, पीरियड आने पर छात्रा को किया ऑफिस के बाहर, प्रधानाचार्य ने नहीं दिए सेनेटरी पैड
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी में शर्मनाक हरकत, पीरियड आने पर छात्रा को किया ऑफिस के बाहर, प्रधानाचार्य ने नहीं दिए सेनेटरी पैड

Share
Share

बरेली के एक कॉलेज से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां पढ़ाई के दौरान एक छात्रा को पीरियड्स आ गए. छात्रा ने सेनेटरी पैड मांगे तो स्टाफ ने उसे क्लास से बाहर कर दिया. पैड न मिलने की वजह से उसके कपड़े गंदे हो गए. इससे छात्रा को शर्मिंदा होना पड़ा. छात्रा के पिता ने कार्रवाई की मांग की हैं.

छात्रा के पिता ने लिखित में महिला आयोग और डीएम समेत अन्य लोगों से शिकायत की है. जिसके बाद पूरे मामले में प्रशासन एक्टिव हो गया है और जांच की जा रही है. वहीं कॉलेज की प्राचार्य ने पूरे मामले में कहा है कि उन्हें जानकारी बहुत लेट लगी थी.

दरअसल बरेली के गुरु नानक रिखी सिंह इंटर कॉलेज की छात्रा को कक्षा में पढ़ाई के दौरान पीरियड आ गया. जब छात्रा ने कॉलेज प्रशासन से सेनेटरी पैड की मांग की तो उसे कमरे से बाहर कर दिया गया. एक घंटे तक उसे पैड नहीं दिया गया. एक घंटे बाद छात्रा से उसी हाल में घर जाने के लिए कह दिया गया. घर जाते टाइम रास्ते में छात्रा के कपड़े खराब हो गए और उस शर्मिंदगी उठानी पड़ी.

छात्रा के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी पर मानसिक रूप से बुरा प्रभाव पड़ा है. कॉलेज से मदद नहीं मिलने के बाद उनकी बेटी रोते हुए घर पहुंची थीं. घर पहुंचकर अपने माता-पिता से शिकायत की. उसके बाद पिता ने कॉलेज प्रशासन की लिखित शिकायत राज्य महिला आयोग, महिला कल्याण विभाग, डीएम और डीआईओएस से की है. उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

See also  रामघाट थाना पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

वहीं पूरे मामले में कॉलेज की प्रधानाचार्य रचना अरोरा ने जानकारी देते हुई बताया कि यह छुट्टी के समय की बात है. जब तक इसकी जानकारी उन्हें हुई तब छात्रा घर जा चुकी थी. वहीं महिला कॉलेज होने के नाते विद्यालय में सभी महिला शिक्षक हैं और सभी के पास पैड मौजूद रहते हैं. इसके लिए क्यों मना किया जाएगा. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...