ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मिग्सन ग्रीन सोसायटी में एक युवक ने सोमवार तड़के अपनी फ्लैट की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली।
मृतक की पहचान यश वर्मा पुत्र विजय कुमार निवासी फ्रेंड कॉलोनी रामादेवी (कानपुर नगर) उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।