ग्रेटर नॉएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आज 2 फरवरी को स्टेयर्स उत्तर प्रदेश की तरफ से उत्तर प्रदेश वेस्टर्न राज्य स्टेयर्स युथ रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया
जिला रोलर स्केटिंग के अध्यक्ष आकाश रावल ने बताया की आज क़्वाड़, टॉय इनलाइन और इनलाइन स्केट में 6 साल से लेकर 19 वर्ष से ऊपर के बालक व् बालिकाओं का 500 मीटर रेस का मुक़ाबला हुआ पहले दिन में अलग अलग जिलों से आए 500 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिलाडियों ने अपने जिले का नाम रोशन किया कल दूसरे दिन 500 मीटर रेस का मुक़ाबला होगा और इस राज्य चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, और मथुरा जिलों के खिलाडियों ने भाग लिया था
इस राज्य चैंपियनशिप में कवाड़, टॉय इनलाइन और इनलाइन स्केट केटेगरी में जीतने वाले पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर जीत हासिल करने वाले खिलाडियों का चयन राष्ट्रीय युथ गेम्स के लिए किया जाएगा |