Home Breaking News 18 साल पहले आजम खां पर दर्ज हुए केस में अब दोबारा होगी विवेचना, पापड़ फैक्ट्री पर बुलडोजर चलवाने का आरोप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

18 साल पहले आजम खां पर दर्ज हुए केस में अब दोबारा होगी विवेचना, पापड़ फैक्ट्री पर बुलडोजर चलवाने का आरोप

Share
Share

रामपुर। सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां (Azam Khan) के खिलाफ एक और मुकदमे में जांच होगी। यह मुकदमा 18 साल पुराना है, जिसमें उन पर पापड़ फैक्ट्री, सेलर और आटा चक्की पर बुलडोजर चलाने व रंगदारी मांगने का आरोप है।

इस मुकदमे में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने फाइनल रिपोर्ट को खारिज करते हुए दोबारा विवेचना के आदेश दिए हैं।

सपा सरकार के कार्यकाल का है मामला

यह मामला वर्ष 2006 का है। तब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी। आजम खां नगर विकास मंत्री थे। आरोप है कि 19 जुलाई 2006 को आजम खां के कहने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सैंजनी नानकार गांव में पापड़ फैक्ट्री, सेलर और आटा चक्की पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया था।

बसपा सरकार में पीड़ित ने एसपी से की थी शिकायत

इस घटना की शिकायत (बहुजन समाज पार्टी) बसपा सरकार आने पर 10 जुलाई 2007 को शहर के मोहल्ला सराय सहादत यार खां निवासी अफसर खां, जुल्फिकार खां और अनवर खां ने पुलिस अधीक्षक से की थी। उनका आरोप था कि आजम खां ने चंदे के नाम पर पांच लाख रुपये की मांग की थी। चंदा न देने पर उनकी फैक्ट्री को गिरा दिया गया।

एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ था केस

इस मामले में एसपी के आदेश पर गंज कोतवाली पुलिस ने आजम खां (Azam Khan) के विरुद्ध रंगदारी मांगने, धमकाने, मारपीट और तोड़फोड़ कर समान नष्ट करने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने विवेचना के बाद मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। न्यायालय ने पुलिस की फाइनल रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए वादी को नोटिस भेजे।

See also  जापान के टोक्यो में हो रहे ओलम्पिक में बैडमिंटन में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एल वाई का चयन

कोर्ट ने पुलिस की फाइनल रिपोर्ट को कर दिया खारिज

इस पर पीड़ित जुल्फिकार खां ने अपने अधिवक्ता अवधेश अग्रवाल के माध्यम से पुलिस की फाइनल रिपोर्ट पर न्यायालय में आपत्ति दाखिल की। अधिवक्ता ने पुलिस की जांच पर कई सवाल उठाए। आपत्ति पर सुनवाई के बाद एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) द्वारा पुलिस की फाइनल रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। साथ ही पुलिस को मुकदमे की विवेचना दोबारा करने के आदेश दिए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...