Home Breaking News दो साल के मासूम की जमीन पर पटक कर और करंट लगा कर हत्या, 16 साल बाद फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

दो साल के मासूम की जमीन पर पटक कर और करंट लगा कर हत्या, 16 साल बाद फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा थाना सेक्टर-58 पुलिस ने दो साल के बच्चे की हत्या के मामले में 16 वर्षों से फरार चल रहे एक आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधिकारियों ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपी की पहचान बिहार के जिला पूर्वी चंपारण के गांव बोकाने खुर्द निवासी संजय उर्फ नितेश कुशवाहा के रूप में हुई है।

एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि 10 जुलाई 2009 को उत्तराखंड निवासी अशोक कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि वह सेक्टर-66 स्थित श्रमिक कुंज में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके दो साल के बेटे अमित विश्वास को बिजली का करंट लगाने के बाद जमीन पर पटक-पटक कर उसकी हत्या कर दी है। उन्होंने हत्या का आरोप संजय उर्फ नितेश कुशवाहा पर लगाया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद से लगातार पुलिस आरोपी को खोज रही थी।

सोमवार को सूचना मिली कि आरोपी सेक्टर-62 गोल चक्कर के पास आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि जब भी पुलिस बिहार में दबिश देने जाती थी तो संजय नेपाल भाग जाता था। वहां लंबा समय बिताने के बाद बिहार आ जाता था। फरारी के अधिकतर दिन आरोपी नेपाल में ही रहा।

दो लोगों को गोली मारने वाले दबोचे

साइड मांगने को लेकर हुए विवाद के बाद ट्रैक्टर चालक समेत दो युवकों की टांग में गोली मारने के मामले में फरार चल रहे दो शातिरों को थाना फेज-तीन पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

See also  एलएमसी जमीन की नापतोल करने से भूमाफियाओं के हौंसले परस्त

नोएडा सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सोमवार को पुलिस टीम गढ़ी गोल चक्कर पर चेकिंग कर रही थी। तभी बिना नंबर की एक संदिग्ध बलेनो कार को टीम ने रुकने का इशारा किया। कार में सवार व्यक्ति नहीं रुके और तेजी से भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए कार को रोकने का प्रयास किया। खुद को पुलिस ने घिरता देख कार सवार व्यक्ति पर्थला की तरफ सर्विस रोड पर बनी ग्रीन बेल्ट की तरफ भागने लगे। सामने से भी पुलिस टीम को आता देखकर कार से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...