Home Breaking News नेकबैंड में धमाका, मोबाइल में ब्लूटूथ से बात करते वक्त युवक की दर्दनाक मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नेकबैंड में धमाका, मोबाइल में ब्लूटूथ से बात करते वक्त युवक की दर्दनाक मौत

Share
Share

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नेकबैंड ने एक युवक की मौत का कारण बन गया. दरअसल, युवक नेकबैंड लगाकर फोन पर बात कर रहा था इसी दौरान उसमें ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट होने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, युवक नेकबैंड लगाकर बात कर रहा था लेकिन अचानक वह गिर गया. लोगों ने परिजनों को जानकारी दी तो उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आमतौर पर अब अधिकतर लोग फोन पर बात करने के लिए ब्लूटूथ नेकबैंड और ईयरबड्स का इस्तेमाल करने लगे है. ज्यादातर लोगों के कान में आपको ये डिवाइस आसानी से दिख जाएंगी. पिछले कुछ सालों में ईयरफोन्स का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. अब लोग वायर वाले ईयरफोन्स की जगह पोर्टेबल ईयरफोन्स का इस्तेमाल करने लगे हैं. लोग उन उलझन भरी तारों के बजाय चार्जिंग वाले ईयरफोन्स या ईयरबड्स को ज्यादा पसंद करते हैं. ये ईयरफोन्स यूज करने में तो काफी आसान होते हैं लेकिन बीते कुछ दिनों में कुछ बड़ी घटनाएं भी सामने आ चुकी है. राजधानी लखनऊ की अगर बात करें तो लखनऊ के रहने वाले 27 साल के आशीष नाम के युवक की नेकबैंड में अचानक ब्लास्ट होने से मौत हो गई.

नेकबैंड में ब्लास्ट से युवक की गई जान

राजधानी लखनऊ में नेकबैंड में ब्लास्ट होने से एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें इंदिरा नगर के सेक्टर 17 के रहने वाले 27 साल के आशीष की नेकबैंड में अचानक ब्लास्ट होने से मौत हो गई. आशीष नेकबैंड के जरिए फोन पर बात कर रहा था. तभी अचानक से नेकबैंड में ब्लास्ट होने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी गई है.

See also  पतंजलि पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान, कहा- मध्य प्रदेश में होगा योग आयोग का गठन

पड़ोसियों ने दी परिजनों को जानकारी

आशीष के रिश्तेदार और आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि मंगलवार 11 बजकर 30 मिनट पर आशीष छत पर नेकबैंड के जरिए काफी देर से किसी से बात कर रहा था और आशीष की माता और उसकी बहन उसको ढूंढ रही थी. इसी दौरान आशीष छत पर गिरा पड़ा दिखा और शरीर का काफी हिस्सा जला था और उसके सीने, पेट, दाहिने पैर की खाल उधड़ गई थी. ब्लूटूथ नेकबैंड पिघलकर गले से लटक रहा था. उसे तुरंत राममनोहर लोहिया संस्थान ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नेकबैंड में ब्लास्ट की खबर से लोगों में दहशत का माहौल बन गया.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...