Home Breaking News देविका गोल्ड होम्स में निवासियों ने रजिस्ट्री को लेकर मोमबत्ती जलाकर किया प्रदर्शन
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

देविका गोल्ड होम्स में निवासियों ने रजिस्ट्री को लेकर मोमबत्ती जलाकर किया प्रदर्शन

Share
Share

बीती रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी के निवासियों ने रजिस्ट्री नहीं होने और 21 जनवरी के बाद से खरीददारों पर जुर्माने की लटकती तलवार को देखते हुए कैंडल जलाकर प्रदर्शन किया और ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी तथा मुख्यमंत्री जी से गुहार लगाई कि यदि ऑथोरिटी और बिल्डर रजिस्ट्री ओपन नहीं कर रहे तो हम घर खरीददारों का क्या दोष और हम पर जुर्माना क्यों ।

निवासी आनंद सिंह ने कहा कि हम लोगों को पॉजेशन मिले हुए पांच वर्ष बीत चुके लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई जिसकी वजह से हमेशा चिंता रहती है मालिकाना हक से वंचित है ।

देविका निवासी एवं नेफोमा के मुख्य सलाहकार दीपक दूबे ने कहा कि देविका गोल्ड के खरीददारों के लिए ऑथारिटी ने 21 जनवरी के बाद रजिस्ट्री नहीं होने पर प्रतिदिन के हिसाब से फाइन लगाने की बात कही थी लेकिन आज तक बिल्डर ने हमारे यहां रजिस्ट्री को लेकर कोई सूचना नहीं दी, ऐसे में ऑथोरिटी का यह नियम ना केवल हास्यास्पद है बल्कि निंदनीय भी है क्योंकि इसमें खरीददारों की नहीं बल्कि बिल्डर की गलती और ऑथोरिटी की नाकामी है कि वह रजिस्ट्री नहीं करा पा रही , उन्होंने मुख्यमंत्री जी और प्राधिकरण से यहां की रजिस्ट्री शुरू कराने और जुर्माना ना लगाने की बात कही साथ ही जब भी रजिस्ट्री ओपन हो तो कम से कम खरीददारों को 90 दिन का समय देने की बात भी कही

See also  ट्रिपल रियर कैमरे के साथ ZTE Blade A7s 2020 ने दी बाजार में दस्तक...
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...