Home Breaking News मायावती आज 9 फीसदी लोगों की नेता बन कर रह गयी हैं, अब समग्र दलितों की नेता नहीं हैं-
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीति

मायावती आज 9 फीसदी लोगों की नेता बन कर रह गयी हैं, अब समग्र दलितों की नेता नहीं हैं-

Share
मायावती आज 9 फीसदी लोगों की नेता बन कर रह गयी हैं, अब समग्र दलितों की नेता नहीं हैं-
मायावती आज 9 फीसदी लोगों की नेता बन कर रह गयी हैं, अब समग्र दलितों की नेता नहीं हैं-
Share

राज्यमंत्री लालजी निर्मल का मायावती पर निशाना

उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ लाल जी प्रसाद निर्मल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.उन्होंने कहा कि मायावती को भतीजे आकाश के जूते मीडिया में दिखाए जाने पर गुस्सा आया लेकिन तब गुस्सा क्यों नही आया जब सपा सरकार में दलितों का दमन हो रहा था।  उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ लाल जी प्रसाद निर्मल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस  में कहा कि प्रदेश में लाखों दलितों को डिमोट कर दिया गया तब उन्हें आक्रोश क्यों नही आया।

10 फीसदी आरक्षण का स्वागत करते है-

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ लाल जी ने कहा कि वो १० % आरक्षण का सवगर करते हैं। उन्होंने कहा कि  मायावती या उनके परिवार पर कोई टिप्पणी होती है तभी  मायावती को गुस्सा आता है, दलितों पर अत्याचार होता है तब गुस्सा नहीं आता .मायावती ने समाजवादी पार्टी का साथ क्या लिया वो भी संक्रमित हो गयी हैं और परिवारवाद का शिकार हो गयी हैं,
मायावती ने कहा था कि उनका उत्तराधिकारी उनकी जाति का होगा और उसका नाम लिफ़ाफ़े में बंद कर दिया है अब उस लिफ़ाफ़े से आकाश का नाम निकला है.

मायावती आज 9 फीसदी लोगों की नेता बन कर रह गयी हैं

उन्होंने कहा कि मायावती आज 9 फीसदी लोगों की नेता बन कर रह गयी हैं अब समग्र दलितों की नेता नहीं हैं. मायावती pm मोदी और cm योगी के कद को छू भी नही सकती . ओम प्रकाश राजभर एक कंफ्यूज व्यक्ति है। ममता बनर्जी की रैली में ना तो राहुल गांधी गए ना ही मायावती गयी और जब अखिलेश यादव को भी pm के लिए किसी को चुनना होगा तो वो मायावती को नही बल्कि मुलायम सिंह यादव को ही चुनेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन गैस का गुब्बारा है जल्द ही इसकी हवा निकल जायेगी .

See also  ऋषभ पंत बने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट से बाहर
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

भारत का एक और बड़ा एक्शन, OTT कंटेंट के साथ बैन कर दी ये चीजें

हैदराबाद: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच देश की सरकार राष्ट्रहित के लिए कड़े से...