Home Breaking News एक हफ्ते की छुट्टी, 10000 का बोनस… महाकुंभ के पुलिसकर्मियों को CM योगी ने दिया तोहफा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

एक हफ्ते की छुट्टी, 10000 का बोनस… महाकुंभ के पुलिसकर्मियों को CM योगी ने दिया तोहफा

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए इसे वास्तव में वैश्विक आयोजन बताया. वहीं पुलिस के अभिनंदन कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी ने महाकुंभ में तैनात पुलिस कर्मियों की तारीफ की और उनके लिए एक हफ्ते का अवकाश घोषित किया, जो ड्यूटी में है लेकिन ये छुट्टी अलग-अलग फेज में दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिकर्मियों को कुंभ मेडल और प्रशस्तिपत्र भी दिया जाएगा. साथ ही यहां तैनात अधिकारियों को 10 हजार का बोनस दिया जाएगा.

उन्होंने कहा, “मैं पुलिस अधिकारियों का अभिनन्दन करता हूं. जितनी बड़ी चुनौती थी, उतनी ऊंची चोटी पर अपने पहुंचाया है. इस आयोजन पर समस्या और समाधान के दो रस्ते थे, हमने समस्या न सोचकर समाधान के बार में सोचा. 7 हजार करोड़ खर्च करें, 3.5 करोड़ आमदनी हो जाए. यह कुंभ ने कर दिखाया है.  2700 से 3000 हजार कैमरों को मैं वॉच करता था. 2 से 2.5 करोड़ श्रद्धालु रोज और 66 करोड़ लोग आए हैं.

उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की भर्ती पेंडिंग थी, कोर्ट में स्टे था. उसके बाद पारदर्शी व्यवस्था के तहत मैंने न्यायालय में शपथ पत्र देकर इसको आगे बढ़ाया. उसके बाद 1 लाख 56 हजार पुलिस कर्मियों को भर्ती कर चुके हैं. आगे 30 हजार और भर्ती करने जा रहे हैं. जब भी किसी पंडाल में आग लगी, 10 मिनिट में कंट्रोल कर लिया गया. डूबने से कोई मौत या दुर्घटना नहीं हुई. मौनी अमावस्या पर दुर्घटना हुई, ग्रीन कोरिडोर जो बनाया गया सभी घायलों के लिए, वह कबीले तारीफ था. क्राउड मैनेजमेंट कैसे होता हैं, यह सभी अखाड़े सहित सब जानते हैं.

See also  निजीकरण का विरोध करे देश को बचाएं, नहीं तो नौजवानों का भविष्य अंधकारमय में:- सैय्यद मुनीर अकबर

सीएम ने कहा कि किसी कोने में बैठकर टिप्पणी कर देना अलग विषय है, जो इसका भागीदारी बना हुआ है, वही इसके बारे में बता सकता है. पुलिस के व्यवहार की चर्चा श्रद्धालुओं ने की. पुलिस वाले रौब नहीं झाड़ते थे. जब श्रद्धालु धक्का भी देकर जाता था और आराम से बात करते थे यह सबक है कि मित्र पुलिस भी हो सकती हैं. मैं जिस अधिकारी से बातचीत करता था, कहता था भीड़ ज्यादा है और मैं कैमरे में देख कर बात करता था. 28, 29, 30 तारीख को 15 करोड़ लोग आए थे. 25 लाख की कैपेसिटी थी. एक घर में 5 लोग रहते हो, 10 लोग और 100 लोग आ जाए तो क्या स्थिति बनती है. संगम में जब डुबकी लगाई तो पुलिस को धन्यवाद दिया और भारत का मान बढ़ा है.

उन्होंने कहा कि आपको (पुलिसकर्मी) कुछ दिन रहना पड़ सकता है. सप्ताह का अवकाश देंगे पुलिस कर्मियों को जो कुंभ में ड्यूटी में थे, अलग फेज में मिलेगा. 75 हजार पुलिस कर्मियों को महाकुंभ मेडल और प्रस्तुति पत्र दिए जाएंगे. 10,000 हजार का पुलिस अधिकारियों को बोनस दिया जाएगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...