Home Breaking News भूटानी ग्रुप और WTC पर ED ने लिया एक्शन, टेकओवर को लेकर भी हुआ बड़ा खुलासा
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

भूटानी ग्रुप और WTC पर ED ने लिया एक्शन, टेकओवर को लेकर भी हुआ बड़ा खुलासा

Share
Share

नोएडा: उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-90 में एक बिल्डर के यहां ईडी की रेड की जानकारी सामने आ रही है। ईडी ने डब्लूटीसी बिल्डर और भूटानी ग्रुप से जुड़े 12 जगहों पर एक साथ रेड की है। ये रेड दिल्ली, लखनऊ, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हुई है। बताया जा रहा है कि ईडी ने ये कार्रवाई निवेशकों से धोखाधड़ी के मामले में की गई है।

गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने डब्लूटीसी बिल्डर और भूटानी ग्रुप से जुड़े 12 जगहों पर छापेमारी की है। नोएडा के सेक्टर-90 स्थित बिल्डर के एक ऑफिस पर भी ईडी ने रेड की है। ये छापेमारी करीब चार घंटे से चल रही है। जानकारी के मुताबिक, बिल्डर के सेल्स और कॉर्पोरेट ऑफिस दोनों ठिकानों पर छापेमारी हुई है। इस दौरान जांच एजेंसी के अधिकारियों ने दस्तावेज, लैपटाप, मोबाइल, डेस्कटॉप जब्त करने के साथ कई बैंक खातों की जानकारी ली जा रही है।

बताया जा रहा है कि ईडी डब्लूटीसी बिल्डर के कार्यालयों, इसके प्रमोटर आशीष भल्ला और भूटानी ग्रुप के 12 जगहों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन कर रही है। ये ठिकाने दिल्ली, लखनऊ, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हैं। नोएडा, फरीदाबाद व आसपास के इलाकों में डब्लूटीसी ग्रुप के कई प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। आरोप है कि निवेशकों से ग्रुप ने एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए हैं और पिछले 10-12 सालों में प्रोजेक्ट्स पूरे नहीं हुए। इस मामले में डब्लूटीसी बिल्डर, आशीष भल्ला, भूटानी ग्रुप के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस और ईओडब्ल्यू दिल्ली द्वारा कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसी मामले में अब ईडी ने ये कार्रवाई की है।

See also  Noida : पुलिस और स्नैचर बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश घायल

सूत्रों के मुताबिक, ईडी के गुरुग्राम कार्यालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दिल्ली, लखनऊ, नोएडा, फरीदाबाद व हरियाणा के गुरुग्राम में करीब एक दर्जन परिसर पर छापेमारी की। संबंधित एजेंसियां वित्तीय अनियमितताओं और अन्य मामलों की जांच कर रही हैं। लखनऊ में यह सर्च ऑपरेशन शहीद पथ स्थित भूटानी लखनऊ प्रोजेक्ट पर भी जारी है। अधिकारियों ने अब तक इस छापेमारी से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन यह कार्रवाई बड़े पैमाने पर हो रही है। खबर लिखे जाने तक डब्ल्यूटीसी बिल्डर की ओर से कोई अधिकारिक ब्यान जारी नही किया गया है।

देश की बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में शामिल भूटानी ग्रुप प्रोजेक्ट्स है। कंपनी अब तक 9 मिलियन स्क्वायर फीट से ज्यादा निर्माण कर चुकी है और इसके 74 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। भूटानी ग्रुप का नाम आधुनिक कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...