हाथरस : पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गैंग के सरगरना को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 18 मकानों का रजिस्ट्री पेपर, कृषि भूमि व प्लॉट के दस्तावेज बरामद हुए हैं.
जिनकी मार्केट में कीमत करीब 12.50 करोड़ रुपये है. आरोपी के पास से तीन लाख अट्ठारह हजार रुपये नकद, 2 लैपटॉप, 4 मोबाइल फोन, 3 आधार कार्ड भी मिले हैं.
30 लाख रुपये हड़पे : कोतवाली सदर क्षेत्र के सीयल खेड़ा की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर के माध्यम से सूचना दी थी कि उनके पति को पीयूष मित्तल व विकास कुमार शर्मा ने आईपीएल एवं ऑनलाइन गेमिंग में खेलकर करोड़ों रुपये जिताने का लालच देकर लगभग 30 लाख रुपये हड़प लिए हैं.
मकान का कराया बैनामा: उनके मकान का बैनामा भी अपने नाम करा लिया है. शिकायत पर सीओ योगेन्द्र कृष्ण नारायण के नेतृत्व में शनिवार की शाम कोतवाली सदर पुलिस, एसओजी ने पीयूष मित्तल को उसके चूड़ी वाली गली स्थित घर से गिरफ्तार किया था.
गेम की लगाते लत: एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि गैंग में शामिल लोग एक एप के माध्यम से लोगों को मेंबर बनाते. गेम खिलाकर पहले उसे चस्का लगाते. फिर जब वह हारने लगता तब फाइनेंस के जरिए पैसा लेने की बात कहते.
गेम खेलने वाला ठगों के जाल में फंस जाता. उसके बाद यह लोग औने-पौने दामों में उसके मकान आदि संपत्ति अपने पास गिरवी रख लेते. एसपी ने बताया कि गैंग के पास से 18 बैनामे बरामद किए हैं. इनकी कीमत साढ़े 12 करोड़ रुपये है.
एसपी ने बताया इस गैंग में काफी लोग हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी और लोगों के नाम सामने आएंगे. इसमें अन्य राज्यों के लोग भी इंवॉल्वमेंट हैं.