नोएडा। नोएडा में फेज वन थाना क्षेत्र के सेक्टर 16 स्थित कार मार्केट में थार कार से कई वाहनों को टक्कर मारकर भागने का बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने वीडियो के जरिए आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम सचिन बताया गया है।
थार की चपेट में आए कई वाहन
वीडियो में एक काली थार कार का चालक लापरवाही से चलाते हुए विपरीत दिशा में आता है और एक वैगन आर कार समेत कई वाहनों को टक्कर मारते हुए भागता दिख रहा है। थार की चपेट में कई वाहन आते दिख रहे हैं।
दिल्ली का रहने वाला है आरोपी कार चालक
उधर, यातायात पुलिस ने संज्ञान लेकर जांच शुरू की तो वीडियो सेक्टर 16 के कार मार्केट का निकला। डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि थाना फेस एक क्षेत्रान्तर्गत कार मार्केट में एक कार थार चालक जो दिल्ली का रहने वाला है। वह अपनी गाड़ी में स्पीकर लगवाने के लिए आया था, जहां कार चालक की स्पीकर लगाने वालों के साथ वाद विवाद हो गया।
इसके बाद थार कार चालक अपनी गाड़ी लेकर भागा। उसी दौरान का यह वीडियो है, इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हैं।