नोएडा। नोएडा के सेक्टर 63 स्थित एक गारमेंट फैक्ट्री में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के दौरान किसी की जान जाने खबर नहीं है।
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। आग बुझाने का काफी प्रयास किया जा रहा है। आग लगने के वक्त गारमेंट सिलाई कंपनी में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था।
आग को पूरी तरह बुझा दिया गया
सीएफओ ने बताया कि रविवार सुबह करीब 07:17 बजे नोएडा सेक्टर 63 स्थित गिन्नी फिलामेंट्स लिमिटेड नामक कंपनी के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगने की सूचना मिली। आग सेट बैक में लगी थी। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अग्निशमन विभाग की यूनिट मौके पर पहुंची। आग को पूरी तरह बुझा दिया गया। उक्त आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कोई फंसा नहीं है।