Home Breaking News 2.50 करोड़ रुपये के नकली नोट के साथ चार युवक अलीगढ़ में गिरफ्तार, दिल्ली से भी जुड़ा कनेक्शन
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

2.50 करोड़ रुपये के नकली नोट के साथ चार युवक अलीगढ़ में गिरफ्तार, दिल्ली से भी जुड़ा कनेक्शन

Share
Share

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना गंगीरी पुलिस ने नकली रुपए समेत गांजे की तस्करी करने वाले चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चारों तस्करों के कब्जे से ढाई करोड़ रुपए के नकली नोट और एक लाख रुपए का गांजा सहित अवैध तमंचा बरामद किया है.

तस्करों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इन नकली नोटों को दिल्ली से लाने के बाद लोगों को लालच देकर बेचते थे. गिरफ्तार किये गए चारों लोग अलीगढ़ सहित अन्य जिलों के हैं. इन सभी पर अलीगढ़ के कई थानों में पहले से ही इनके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गंगीरी थाने पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए पुलिस हिरासत में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

20 लाख के बदले देते थे 1 करोड़ के नकली नोट

इस मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी छर्रा महेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध कि रोकथाम के लिए अभियान जा रहा है. अभियान के तहत एक अंतर्जनपदीय गैंग के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह देहली से जाली नोट लेकर आते थे और लोगों को वीडियो कॉल करके दिखाने के बाद झांसा देकर 20 लाख के बदले में 1 करोड़ रुपये के नकली नोट देते थे.

6 किलो गांजा के साथ पकड़े गए तस्कर

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के दौरान इनके पास से 6 किलो गांजा, ढाई करोड़ रुपये के नकली नोट व अवैध तमंचा भी बरामद किया है. अभी इस पूरे मामले में जांच की जा रही है. वहीं इनके गिरोह के अन्य लोगों के बारे में जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है. जल्द ही गिरोह के अन्य लोगों को पुलिस द्वारा पकड़ा लिया जाएगा. जबकि इस गिरोह से जो गांजा बरामद हुआ है. उसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जिले के हरदुआगंज थाना व खैर थाने में पहले से मुकदमा दर्ज है.

See also  नोएडा: सड़क पर ड्राइवर को मारे थे थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया अरेस्ट

मुखबिर की सूचना पर पुलिस का एक्शन

सीओ छर्रा महेश कुमार ने कहा कि पुलिस को मुखबिर की सटीक सूचना मिली थी कि बदायूं से कुछ लोग नकली नोटों कि तस्करी के लिए अलीगढ आ रहे. इसी को लेकर पुलिस गंगीरी में चेकिंग अभियान चला रही थी. जब चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपियों की कार को रोकने का प्रयास किया तो वहां से मौके से भागने लगे. इस पर गंगीरी पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ा लिया. तलाशी के दौरान पकड़े गए चारों आरोपियों के कब्जे से ढाई करोड़ रुपए के नकली नोट समेत अवैध हथियार और गांजा बरामद किया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...