Home Breaking News पत्नी को सड़क पर खड़ा किया, दोस्त ने तेज रफ्तार कार से कुचला, साली से प्यार में रुह कंपाने वाली हत्या
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी को सड़क पर खड़ा किया, दोस्त ने तेज रफ्तार कार से कुचला, साली से प्यार में रुह कंपाने वाली हत्या

Share
Share

बिजनौर। सात मार्च को बुदंकी रोड पर ईको कार की टक्कर से हुई महिला की मौत के मामले में सनसनीखेज राजफाश पुलिस ने किया है। महिला की हत्या की साजिश उसके पति ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर रची थी।

आरोपित ने हत्या को हादसा दर्शाने के लिए भरपूर प्रयास किया। महिला की मौत के बाद मायके पक्ष द्वारा किए हंगामे के बाद पुलिस ने जांच की तो हत्या का राजफाश हुआ। आरोपित पति ने अपनी साली से ही शादी करने के लिए पत्नी को मौत के घाट उतरवा दिया। पुलिस ने आरोपित पति व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया।

नगीना कस्बा के मौहल्ला विश्नोई सराय निवासी अंकित कुमार सात मार्च को बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी किरन के साथ ससुराल रमपुरा के लिए निकला था। रास्ते में बुंदकी रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास अंकित ने अपनी पत्नी को बाइक से उतार दिया और खुद पेट्रोल भरवाने चला गया।

इस दौरान अचानक आई तेज रफ्तार ईको कार ने सड़क किनारे खड़ी किरन को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल हुई किरन की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, पुलिस ने भी पहले हादसे में मामला दर्ज किया और चालक को पकड़कर थाने से ही छोड़ दिया।

मामले में शक होने पर महिला के स्वजन ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया और एसपी से जांच कराने की मांग की थी। पुलिस ने स्वजन की मांग पर फिर से जांच शुरू की। जांच में हादसा पूरी तरह से संदिग्ध लगा।

पति अंकित से पूछताछ की गई तो प्रकरण खुलकर सामने आ गया। अंकित की किरन से पांच साल पहले शादी हुई थी। लेकिन दंपती को कोई संतान नहीं थी। आरोपित अंकित अपनी साली से एक तरफा प्रेम करता था।

See also  नैंसी पेलोसी चौथी बार अमेरिका की हाउस स्पीकर चुनी गईं

आरोपित ने साली के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन साली ने अपनी बहन का हवाला देते हुए शादी से इंकार कर दिया था। ऐसे में अंकित ने नगीना के मोहल्ला जोशियान में रहने वाले अपने दोस्त सचिन कुमार पुत्र रमेश के साथ मिलकर पत्नी को मौत के घाट उतारने की साजिश रची।

जांच में सामने आया कि सचिन ईको कार किराये पर चलाता है। ऐसे में दोनों ने महिला की हत्या को हादसा दिखाने के लिए प्लान बनाया और घटना के दिन तय सजय पर अंकित अपनी पत्नी को लेकर पेट्रोल पंप के पास आया। यहां पीछे से आ रहे सचिन ने तेज रफ्तार ने महिला को टक्कर मारते हुए कुचल दिया।

पुलिस ने आरोपित पति अंकित, दोस्त सचिन को गिरफ्तार करते हुए घटना के प्रयोग की गई कार को भी बरामद कर लिया। कार्य वाहक थाना प्रभारी ललित कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपित ने अपनी साली से शादी करने के लिए दोस्त के साथ मिलकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

सीसीटीवी ने खोला राज

घटना के बाद महिला के मायके पक्ष ने खूब हंगामा किया। इसके बाद शुरू हुई जांच के दौरान एक सीसीटीवी भी सामने आया। जिस समय घटना हुई तब महिला सड़क के किनारे पर खड़ी दिख रही है।

तभी खाली सड़क पर तेज रफ्तार आई कार ने जानबूझ कर सड़क से नीचे उतरकर महिला को टक्कर मारी। तेज टक्कर से महिला काफी दूर जाकर गिरी। इसके बाद आरोपित कार चालक सड़क किनारे पड़ी महिला को कुचलते हुए फरार हो गया।

See also  नोएडा के पांच मंजिला मकान में लगी भीषण आग, हादसे में जिंदा जलकर दो मासूम बच्चियों की मौत

पुलिस पर भी लगे आरोप

घटना के बाद स्वजन ने आरोप लगाया कि घटना के बाद पुलिस ने आरोपित कार चालक को पकड़ लिया था। आरोपित अंकित ने कार चालक पर पत्नी को टक्कर मारने का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस ने आरोपित चालक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। बाद में हंगामा अधिक बढ़ने और अधिकारियों से हुई शिकायत के बाद फिर से जांच शुरू की गई।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...