Home Breaking News 30000 युवाओं भारतीय को फ्रांस हर वर्ष देगा रोजगार
Breaking Newsराष्ट्रीय

30000 युवाओं भारतीय को फ्रांस हर वर्ष देगा रोजगार

Share
Share

फ्रांस हर वर्ष भारत के 30000 युवाओं को अपने यहां पर रोजगार देगा। इसी को लेकर आज एक कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा के उधमन होटल में आयोजित किया गया, जहां पर फ्रांस के प्रतिनिधि और भारत के शिक्षा जगत से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे। इस दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से वादा किया था कि वह हर वर्ष 30000 युवाओं को फ्रांस भेजेंगे ।जिस पर फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि हर वर्ष में 30000 युवाओं को फ्रांस में नौकरी भी देंगे, उसी की तर्ज पर यह कार्यक्रम आज आयोजित किया गया।

इस दौरान फ्रांस के प्रतिनिधि

डॉ. गिलाउम कार्पेंटियर (अंतरराष्ट्रीय संबंधों एवं इंजीनियरिंग निदेशक, बिल्डर्स इकोल डी’इंजीनियर्स, फ्रांस) ने कहा कि भारत के युवाओं में काफी प्रतिभा है वह काफी स्मार्ट वर्कर और हार्ड वर्कर है। उन्होंने कहा कि फ्रेंको इंडियन एंड ट्रेनिंग सेंटर एंड इंजिनरिग, भारत और फ्रांस के बीच एक पुल का काम करेगा। जिसके तहत युवाओं को ट्रेंड किया जाएगा और उसके बाद फ्रांस में ही उन सभी युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

वही, भारत की तरफ से फ्रांको इंडियन ट्रेनिंग सेंटर इन इंजीनियरिंग के प्रवेश विभाग के प्रमुख साकेत सिंह ने बताया कि आज भारत के लिए बहुत बड़ा दिन है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से वादा किया था कि हर वर्ष वह 30000 ट्रेंड युवाओं को फ्रांस भेजेंगे ,जहां उनका और ज्यादा ट्रेंड किया जाएगा और उनको फ्रांस में ही रोजगार मिलेगा। उसी के तहत आज हमने फ्रांस के प्रतिनिधि के साथ यह समझौता किया है ,जिसके तहत हम यहां से युवाओं को फ्रांस में ट्रेनिंग के लिए भेजेंगे, जहां पर उनको दो वर्ष कोर्स करने के बाद वहीं पर रोजगार दिया जाएगा इसको लेकर हम काफी उत्साहित हैं।

See also  कोरोना संग मौसमी बीमारियों के लिए रहिये तैयार, बारिश से शहर से लेकर गांव तक हुआ जलभराव, जलजनित और मच्छर जनित बीमारी फैलने की संभावना

इस मौके पर काफी स्टूडेंट और छात्र भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही अच्छा रहेगा क्योंकि हर कोई विदेश में पढ़ना चाहता है और विदेश में नौकरी करना चाहता है। ऐसे में फ्रांस में अपने स्किल्ड को अच्छा और बेहतर करने का मौका मिलेगा साथ ही रोजगार भी मिलेगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

चाय ठंडी लाने पर बीमाकर्मी को टोकना भारी पड़ा, आग बाबूला होकर सिर में मारी केतली, आरोपी अरेस्ट

नोएडा। नोएडा सेक्टर-18 के ओसियन कॉम्प्लेक्स की बीमा कंपनी में काम करने वाले...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा की पुरानी इमारतें कितनी मजबूत, जुलाई से शुरू की जाएगी जांच

नोएडा शहर की पुरानी बहुमंजिला इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट इस साल जुलाई...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

न्यू नोएडा की जमीनों पर लगेंगे बोर्ड, जमीन खरीदने पर होगा एक्शन

नोएडा। दादरी नोएडा गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र (डीएनजीआइआर) के रूप में विकसित होने...