Home Breaking News सपा विधायक कमाल अख्तर की पत्नी की संपत्तियां सील, नगर निगम की कार्रवाई… लाखों का टैक्स था बकाया
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सपा विधायक कमाल अख्तर की पत्नी की संपत्तियां सील, नगर निगम की कार्रवाई… लाखों का टैक्स था बकाया

Share
Share

मुरादाबाद: नगर निगम ने हॉउस और वाटर टैक्स के बड़े बकायदार पर बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. नगर निगम की टीम समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में कद्दावर मंत्री रहे कमाल अख्तर की पत्नी हुमेरा अख्तर की करोड़ों रुपये की संपत्तियों को सील कर दिया. इनके ऊपर नगर निगम का 15 लाख 23 हजार रुपये बकाया है. अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार ने बताया कि एक ही नाम से दो सम्पत्तियों को सील किया गया है. नोटिस भी दिया है की जल्द से जल्द बकाया जमा करें.

कार्रवाई से इलाके में हड़कंपः नगर निगम की टीमें एक साथ बुद्धि विहार स्थित व्हाइट हाउस मैरिज हॉल और रामगंगा बिहार स्थित गजल बार व होटल पहुंचीं. अपर नगर आयुक्त ने बताया कि हुमेरा अख्तर पर लाखों रुपये का गृह कर और जल कर बकाया था. व्हाइट हाउस मैरिज हॉल पर 12.83 लाख रुपए और गजल बार पर 2.40 लाख रुपये का टैक्स बकाया था. लंबे समय से बकाया राशि जमा न होने के कारण नगर निगम ने होटल, बार और मैरिज हॉल सील कर दिया. नगर निगम के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे थे ताकि किसी भी विरोध-प्रदर्शन से निपटा जा सके. इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया.बता दें कि हुमेरा अख्तर वर्तमान में अमरोहा के उझारी नगर पंचायत की अध्यक्ष हैं. जबकि पति कमाल अख्तर कांठ विधानसभा क्षेत्र से सपा से विधायक हैं. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं.

राजनीतिक हलचल तेजः कमाल अख्तर ने विधानसभा में नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने नगर निगम पर कई आरोप लगाए थे. अब नगर निगम द्वारा उनकी पत्नी की संपत्तियों को सील करने की कार्रवाई को राजनीतिक रूप से भी जोड़ा जा रहा है. इन संपत्तियों में हुमेरा अख्तर के अलावा मोहित डूडेजा और नदीम चौधरी भी साझेदार बताए जा रहे हैं. हालांकि, नगर निगम की कार्यवाही फिलहाल हुमेरा अख्तर के नाम पर दर्ज बकाया राशि को लेकर की गई है. नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

See also  BCCI चुनौती दे सकता है 4800 करोड़ रुपये डेक्कन चार्जर्स को चुकाने के आदेश को

दो संपत्तियों को किया सील

अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार ने बताया कि मार्च महीने के कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इसलिए वाटर और हॉउस टैक्स की वसूली तेजी से की जा रही है. इसी क्रम में आज दो सम्पत्तियों को सील किया गया है. यह दोनों सम्पत्ति हुमेरा अख्तर पत्नी कमाल अख्तर के नाम से है. इनको नोटिस दे दिया गया है. जल्द से बकाया जमा करें.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...