Home Breaking News UP Police शर्म कीजिए एक औरत के लिए… सिपाही की पत्नी ने मेरठ पुलिस और DGP को पति की छुट्टी के लिए जमकर सुनाया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

UP Police शर्म कीजिए एक औरत के लिए… सिपाही की पत्नी ने मेरठ पुलिस और DGP को पति की छुट्टी के लिए जमकर सुनाया

Share
Share

मेरठ। पुलिस में अवकाश को लेकर अक्सर अधिकारी निशाने पर रहते हैं। सोशल मीडिया पर नाराज पुलिस कर्मियों के ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं। रविवार को डायल-112 पर तैनात एक हेड कांस्टेबल ने पत्नी की डिलीवरी के लिए 45 दिन का उपार्जित (ईएल) अवकाश मांगा।

त्योहार का हवाला देकर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने दस दिन का अवकाश स्वीकृत किया। इससे नाराज हेड कांस्टेबल की पत्नी ने एक्स पर एसएसपी के खिलाफ मैसेज पोस्ट किया।

इसमें लिखा, बता देते कि मैं कैसे 10 दिन में डिलीवरी कराकर स्वस्थ हो सकती हूं श्रीमानजी, कुछ तो शर्म करो एक औरत के लिए। एक्स पर उसने उस आदेशित एप्लीकेशन को भी लोड कर दिया, जिस पर तमाम अधिकारियों ने स्वीकृति दी थी। एक्स पर की गई इस पोस्ट से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिसकर्मियों में यह पोस्ट पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही।

यह है पूरा मामला

हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार डायल-112 में पीआरवी पल्लवपुरम पर चालक के रूप में तैनात है। पत्नी दीपा गर्भवती है। उसकी हाल में ही डिलीवरी होनी है। 20 मार्च को प्रवीण कुमार ने पत्नी के प्रसव के लिए 3 अप्रैल से 45 दिन के अवकाश का प्रार्थना पत्र दिया।

परिवहन प्रभारी ने 27 मार्च को उसके आवेदन पर 30 दिन का अवकाश स्वीकृत कर रिपोर्ट प्रभारी एसपी यातायात को भेज दी। उन्होंने इसी दिन संस्तुति कर स्वीकृति के लिए प्रार्थना पत्र एसएसपी मेरठ को भेज दिया।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने प्रवीण के प्रार्थना पत्र पर अवकाश को दस दिन कर स्वीकृत कर दिया। एसएसपी के इस आदेश से प्रवीण की पत्नी नाराज हो गई। उसने 28 मार्च को शाम 6.14 मिनट पर अपने एक्स एकाउंट दीपा कोहली से एसएसपी को मैसेज पोस्ट किया व उसके साथ स्वीकृत प्रार्थना पत्र भी अपलोड किया।

इसमें लिखा, “श्रीमान एसएसपी मेरठ जी का मेरे पति को मेरी डिलीवरी हेतु 45 दिवस में से 10 दिवस उपार्जित अवकाश देने पर बहुत बहुत धन्यवाद, श्रीमानजी साथ ही ये भी बता देते कि मैं कैसे 10 दिन में डिलीवरी कराकर स्वस्थ हो सकती हूं, श्रीमानजी कुछ तो शर्म करो एक औरत के लिए”।

दीपा कोहली का यह पोस्ट एक्स पर वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिसकर्मी इस पर चर्चा करते रहे।

See also  पीईटी परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश में कानपुर, उन्नाव और अमेठी से 11 लोग गिरफ्तार

उधर, इस बारे में जब प्रभारी एसपी यातायात राघवेन्द्र मिश्र ने पोस्ट की जानकारी से इनकार किया। कहा, पोस्ट देखकर ही कुछ कहा जा सकता है। वह पूरे मामले की जानकारी कर रहे हैं। एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा से बातचीत का प्रयास किया तो कई बार कॉल करने पर बातचीत नहीं हो सकी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...