Home Breaking News बुलडोजर एक्शन के बीच किताब लेकर भागती बच्ची… वो वीडियो जिसने SC की भी अंतरात्मा झकझोर दी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बुलडोजर एक्शन के बीच किताब लेकर भागती बच्ची… वो वीडियो जिसने SC की भी अंतरात्मा झकझोर दी

Share
Share

उत्तर प्रदेश में बुलडोजर एक्शन पर एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है.सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि हाल ही में सामने आए उस वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है. जिसमें आठ साल की एक बच्ची को उत्तर प्रदेश में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उसकी झुग्गी पर बुलडोजर चलाए जाने के दौरान अपनी किताबें लेकर भागते हुए देखा जा सकता है.

जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अवैध ध्वस्तीकरण से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान अंबेडकर नगर के जलालपुर इलाके में रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो का जिक्र किया, जिसे बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है.

किताबें लेकर भागती छोटी बच्ची

जस्टिस भुइयां ने कहा कि हाल ही में बुलडोजर से छोटी-छोटी झुग्गियों को ध्वस्त किए जाने का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक छोटी बच्ची को अपनी किताबें लेकर ध्वस्त की जा रही झोपड़ी से बाहर भागते देखा जा सकता है. इस वीडियो ने सभी को हिला कर रख दिया है.

विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा

वीडियो के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के विपक्षी दलों ने कार्रवाई की कड़ी आलोचना की थी. हालांकि, अंबेडकर नगर पुलिस ने ध्वस्तीकरण कार्रवाई का बचाव किया था. पुलिस ने कहा था, जलालपुर तहसीलदार की कोर्ट के एक आदेश के बाद गांव की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए यह कार्रवाई की गई थी.

सरकारी जमीन पर कब्जे पर कार्रवाई

गैर-आवासीय ढांचों को हटाने से पहले कई नोटिस जारी किए गए थे. अवैध कब्जाधारियों से सरकारी जमीन वापस लेने के राजस्व न्यायालय के आदेश के अनुपालन में यह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. जलालपुर के उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट ने 15 अक्टूबर 2024 के एक आदेश में तहसीलदार को पूर्व में दिए गए आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

See also  Noida Suffocation Death Case: पति-पुत्र की मौत के बाद जिंदगी की जंग हारी उजमा, अस्पताल में तोड़ा दम

फैसले को लागू करने का निर्देश

आदेश में उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 की धारा 67 के तहत 10 अक्टूबर 2024 के एक निर्णय का संदर्भ दिया गया है, जिसमें अरई गांव में एक विवादित भूखंड से राम मिलन नामक व्यक्ति को बेदखल करने का आदेश दिया गया था. अतिक्रमणकारी पर मुआवजे के तौर पर 1,980 रुपए और निष्पादन शुल्क के तौर पर 800 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया. मजिस्ट्रेट के आदेश में अधिकारियों को एक हफ्ते के भीतर फैसले को लागू करने का निर्देश दिया गया था.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...