Home Breaking News वाराणसी में हुई खौफनाक वारदात, नशा देकर 7 दिन तक 23 दरिंदों ने युवती से गैंगरेप, 6 गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

वाराणसी में हुई खौफनाक वारदात, नशा देकर 7 दिन तक 23 दरिंदों ने युवती से गैंगरेप, 6 गिरफ्तार

Share
Share

वाराणसी। घर से निकली युवती के साथ 23 युवकों ने दुष्कर्म किया। सात दिनों तक उसे अपना शिकार बनाते रहे। इन दिनों में स्थान और चेहरे बदलते रहे। घटना से बदहवास युवती का मददगार बनकर उसके पास कई युवक आए लेकिन उसकी मदद करने की बजाय उसे अपनी दरिंदगी का शिकार ही बनाया।

दरिंदों के चंगुल से बचकर घर पहुंची युवती ने स्वजन के साथ लालपुर-पांडेयपुर थाना पहुंचकर 12 नामजद व 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने युवती की निशानदेही पर कई होटलों व हुक्का बार में छापा मारकर छह आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस युवती के बयान को संदिग्ध भी मान रही है।

29 मार्च को युवती के साथ कैफे में दुष्कर्म

लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते 29 मार्च को बेटी अपनी दोस्त के घर गई थी। वहां से लौटते वक्त रास्ते में उसका परिचित राज विश्वकर्मा मिला जो उसे लंका स्थित अपने कैफे लेकर गया। वहां उसके साथ रात भर दुष्कर्म किया।

अगले दिन वहां से किसी तरह निकली युवती को समीर मिला जो कि अपने दोस्त के साथ बाइक से युवती को हाइवे पर ले गए। बाइक पर ही युवती के साथ गलत हरकत किया फिर नदेसर के पास छोड़ दिया। वहीं बदहवास पड़ी युवती के पास बीते 31 मार्च को आयुष नाम का लड़का अपने पांच दोस्तों सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद व जाहिर के साथ मिला।

सभी उसे बहला-फुसलाकर अनमोल के मलदहिया स्थित कांटिनेंटल कैफे लेकर गए। वहां नशीला पदार्थ पिलाने के बाद नशे की वजह से उसे चक्कर आने लगा जिसके बाद सभी युवती को कैफे में ही स्थित एक कमरे में लेकर गए। यहां पर सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती खुद को बचाने के लिए गिड़गिड़ाती रही लेकिन उनको रहम नहीं आया।

See also  डेटिंग ऐप वाली दोस्ती ने खूब रुलाया, जंगल में बीटेक के छात्र के साथ क्या हुआ? 20 दिन तक सदमे में रहा

किसी तरह वहां से निकली तो एक अप्रैल को साजिद नाम का लड़का अपने एक अन्य दोस्त के साथ युवती को गर्ल्स हास्टल ले जाने के बहाने होटल में लेकर गया। यहां पहले से दो-तीन अज्ञात लोग थे। वहां मौजूद लोगों ने युवती को होटल में आए कस्टमर का मसाज करने के लिए जबरदस्ती किया। वहां मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे वहां से बाहर निकाल दिया।

वहां से निकलने के बाद रास्ते में युवती को इमरान नाम का युवक मिला जो उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर होटल में ले गया। वहां नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया। किसी तरह वहां से निकली तो साजिद अपने दो दोस्तों के साथ मिल गया। सभी उसे औरंगाबाद स्थित गोदाम ले गए। वहां एक लड़का पहले से मौजूद था जिसको साजिद जैब नाम से बुला रहा था। यहां पर जैब ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।

वहां से साजिद अपने दोस्त अमन व एक अन्य व्यक्ति के साथ युवती को लेकर एक रूम में गया। वहां साजिद के दोनों दोस्तों ने मिलकर युवती के साथ दरिंदगी की। इस घटना के बाद उन लोगो ने मेरी बेटी को किसी अनजान जगह पर छोड़ दिया। उनके चंगुल से किसी तरह निकलकर युवती सिगरा आइपी माल के पास पहुंची जहां किसी तरह रात गुजारी। दो मार्च को माल के पास में ही राज खान नाम का लड़का अपने एक दोस्त के साथ मिला।

युवती को हुकुलगंज बगवानाला स्थित घर की छत पर ले गया। उसे चाउमीन में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाने के बाद राज खान ने दुष्कर्म किया। नशे की हालात में युवती को असि घाट पर छोड़ दिया। अगले दिन युवती अपने दोस्त के घर गई और नशे के कारण वहीं पर सो गई। शाम को दोस्त के घर से निकलने पर उसे दानिश मिला जो अपने दोस्त के साथ युवती को एक कमरे पर ले गया जहां पहले से सोहेल, शोएब व एक अन्य व्यक्ति मौजूद थे।

See also  सचिन से पहले सीमा ने दिल्ली-NCR के कई लड़कों से की थी बात, सीमा ने ATS के सामने उगले राज

सभी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे नशे की हालात मे चौकाघाट के पास छोड़ दिया। वहां से किसी तरह चार अप्रैल को किसी तरह से घर पहुंची और स्वजन को आपबीती बिताई।

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...