Home Breaking News बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को घर में घुसकर हराया, 10 साल बाद मिली ऐतिहासिक जीत
Breaking Newsखेल

बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को घर में घुसकर हराया, 10 साल बाद मिली ऐतिहासिक जीत

Share
Share

मुंबई: आईपीएल 2025 के 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जहां पर विराट कोहली की 67 रनों की पारी और क्रुणाल पांड्या की 4 विकेटों के चलते आरसीबी ने एमआई को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया. यह आरसीबी की की 4 मैचों में तीसरी जीत है, अब वह प्वाइंट्स टेबल में नंबर 3 पर आ गई है. इसके साथ ही मुंबई की 5 मैचों में चौथी हार है, जिसके साथ वो अंक तालिका में 8वें स्थान पर पहुंच गई है.

तिलक वर्मा ने खेली अर्धशतकीय पारी

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन बनाए. मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 209 रन ही बना पाई और 12 रनों से मैच हार गई. मुंबई के लिए 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाए. उन्होंने 29 बॉल में 4 चौके और 4 छक्कों के साथ 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

क्रुणाल पांड्या ने चटकाए 4 विकेट

तिलक के अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 बॉल में 42 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव ने 28 और विल जैक्स ने 22 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने एक ही ओवर में यानी की पारी के अंतिम (20वें) ओवर में 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा जोश हेजलवुड और यश दयाल ने 2-2, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट लिया.

See also  'जब मैंने अनिकेत का कैच छोड़ा, तो केएल राहुल...', पोरेल ने किया इंडिया स्टार की मनोदशा का खुलासा

विराट और पाटीदार ने लगाए अर्धशतक

इससे पहले बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने टीम के लिए 42 बॉल में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 67 रनों का योगदान दिया. रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों के साथ 64 रनों की पारी खेली. जबकि 37 रन देवदत्त पडिक्कल ने बनाए और जितेश शर्मा ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली. मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 और विग्नेश पुथुर ने 1 विकेट लिया. इस मैच में रजत पाटीदार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...