ग्रेटर नोएडा: भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी (Pakistan) महिला सीमा हैदर (Seema Haider) को अब अपनी जान का खतरा सता रहा है। उन्हें अब भारत में डर लगा रहा है। सीमा को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। भारत में घुसकर उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाला व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि उनके पहले पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर हैं। इसको लेकर सीमा हैदर ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग की है।
सीमा हैदर ने बताया कि उनके पहले पति गुलाम हैदर उनको, उनके वर्तमान पति सचिन मीणा, मुंहबोला भाई और उनके वकील एपी सिंह को लगातार धमकियां दे रहा है। पाकिस्तान से दो साल पहले अपने चार बच्चों के साथ कथित तौर पर अवैध रूप से नेपाल के रास्ते होते हुए भारत पहुंची सीमा हैदर ने एक वीडियो में कहा है कि उनके पहले पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने उनकी बच्ची के बारे में अभद्र टिप्पणियां की हैं।
उनके पहले पति पाकिस्तान से खुलेआम धमकियां दे रहा हैं। गुलाम ने कहा है कि भारत में वह घुसकर सचिन, बाबा और एपी सिंह को जान से मार देगा। सीमा ने कहा कि उनके पास मिल रही इन धमकियों के साक्ष्य हैं। गौरतलब है कि इसी साल के मार्च महीने में सीमा हैदर ने पांचवें बच्चे को जन्म दिया है।
बच्ची के जन्म के बाद पिता सचिन मीणा और परिजनों में खुशी की लहर छा गई। यह सीमा और सचिन मीणा का पहला बच्चा है। ग्रेनो के एक प्राइवेट अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर लौटने पर परिवार के लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। सीमा सचिन ने अपनी बच्ची का नाम भारती मीणा रखा है।