Home Breaking News बेंगलुरु को उसी के घर पर रौंदकर दिल्ली कैपिटल्स ने रचा इतिहास, 17 साल में पहली बार बनाया ऐसा ‘अजेय महारिकॉर्ड’
Breaking Newsखेल

बेंगलुरु को उसी के घर पर रौंदकर दिल्ली कैपिटल्स ने रचा इतिहास, 17 साल में पहली बार बनाया ऐसा ‘अजेय महारिकॉर्ड’

Share
Share

दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में गुरुवार को हरा दिया. दिल्ली ने केएल राहुल की विस्फोटक पारी के दम पर यह मैच 6 विकेट से जीता. राहुल ने नाबाद 93 रन बनाए. हालांकि वे शतक पूरा नहीं कर पाए. दिल्ली के गेंदबाज कुलदीप यादव और विप्राज निगम ने भी अच्छा परफॉर्म किया. आरसीबी के लिए टिम डेविड और फिलिप साल्ट ने अच्छी पारियां खेलीं.

आरसीबी ने दिल्ली को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. राहुल की मैच विनिंग परफॉर्मेंस देखने को मिली. उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए. राहुल ने 7 चौके और 6 छक्के लगाए. ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 38 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. अहम बात यह है कि दिल्ली कैपिटल्स की यह लगातार चौथी जीत है.

शुरुआत में लड़खड़ा गई थी दिल्ली की पारी –

दिल्ली की शुरुआत खराब हुई थी. फाफ डु प्लेसिस और जैक फ्रेजर मैकगर्क कुछ खास नहीं कर सके. डुप्लेसिस महज 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें यश दयाल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद मैकगर्क 7 रन बनाकर आउट हुए. अभिषेक पोरेल भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इन दोनों को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया.

ऐसा रहा दिल्ली के गेंदबाजों का प्रदर्शन –

दिल्ली के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लिए. उन्होंने 4 ओवरों में 26 रन दिए. सुयश शर्मा ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 1 विकेट लिया. यश दयाल ने 3.5 ओवरों में 45 रन देकर 1 विकेट लिया.

आरसीबी के लिए साल्ट-डेविड का विस्फोटक प्रदर्शन –

See also  आढ़तियों ने हाथ में कटोरा थामकर जताया विरोध

रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 163 रन बनाए. इस दौरान फिलिप साल्ट और टिम डेविड ने विस्फोटक पारी खेली. साल्ट ने 17 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने 37 रनों की पारी खेली. वहीं टिम डेविड ने नाबाद 37 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 2 चौके लगाए. विराट कोहली ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए. रजत पाटीदार ने 25 रनों का योगदान दिया.

दिल्ली के गेंदबाजों का घातक प्रदर्शन –

दिल्ली के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. कुलदीप यादव और विप्राज निगम ने 2-2 विकेट लिए. विप्राज ने 4 ओवरों में 18 रन दिए. कुलदीप ने 4 ओवरों में 17 रन दिए. मोहित शर्मा और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...