Home Breaking News लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान

Share
Share

हरदोई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हरदोई के माधौगंज पहुंचे, जहां उन्होंने अमर सेनानी राजा नरपत सिंह रैकवार स्मारक संस्थान में जिले की कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “बंगाल जल रहा है और वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं. दंगाइयों को शांतिदूत बताया जा रहा है, ऐसे लोग लातों के भूत हैं, जो बातों से नहीं मानेंगे.”

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा नरपत सिंह के विजय दिवस समारोह में सीएम योगी ने 650 करोड़ की 729 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने देश के पहले स्वतंत्रता समर सेनानी राजा नरपत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी वीरता हम सभी को प्रेरणा देती है. साथ ही उन्होंने सभी को विजय दिवस की शुभकामनाएं दीं.

सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुर्शिदाबाद को लेकर बड़ा बयान दिया. कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे. दंगाई डंडे से ही मानेंगे, जिसे बांग्लादेश पसंद है वो बांग्लादेश जाए. बंगाल हिंसा पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी खामोश हैं. बंगाल जल रहा है, वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं. दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं, सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी है.

वक्फ की जमीने वापस आएंगी…सीएम योगी : सीएम ने कहा कि वक्फ की जमीनें वापस आएंगी, इन पर हॉस्पिटल, गरीबों के लिए मकान, हाइराइज बिल्डिंग बनेंगी. यहां पर स्कूल, विश्वविद्यालय, निवेश के लिए लैंड बैंक बनेगा, लेकिन किसी को जमीन पर कब्जा करके गुंडागर्दी करने की छूट नहीं मिलेगी.

उन्होंने कहा कि पहले रोजगार का अभाव था. पहले की सरकारों में अव्यवस्था थी. हम योजनाओं को आगे बढ़ा रहे हैं, पहले लोगों को पलायन करना पड़ता था. लेकिन, आज तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है.

See also  गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर का केस पहुंचा NHRC, पूनावाला ने कहा...

दंगाइयों का उपचार ही डंडा है…मुख्यमंत्री योगी: CM ने कहा 2017 से पहले के उत्तर प्रदेश को हर दूसरे तीसरे दिन दंगा होता था. इन दंगाइयों का उपचार ही डंडा है, बिना डंडे के ये मानेंगे नहीं. बंगाल जल रहा है, पूरा मुर्शिदाबाद एक सप्ताह से जल रहा है पर सरकार मौन है.

इस तरह की अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए. धन्यवाद दूंगा वहां की न्यायालय को जिन्होंने वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाया है. मुर्शिदाबाद को लेकर कांग्रेस मौन है, समाजवादी पार्टी मौन है, टीएमसी मौन है.

वह धमकी पर धमकी दिए जा रहे हैं. बांग्लादेश के अंदर जो हुआ था, उसका समर्थन बेशर्मी के साथ कर रहे हैं. अगर उन्हें बांग्लादेश अच्छा लगता है तो उन्हें बांग्लादेश ही जाना चाहिए क्यों भारत की धरती पर बोझ बने हुए हैं.

योगी ने कहा, हम आभारी है प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के जिन्होंने वक्फ संशोधन अधिनियम को पारित कराया. जमीन के नाम पर जो लूट थी वह रुकने वाली है. इसलिए इन लोगों को परेशानी है कि अब गुर्गे खाली हो जाएंगे, जो पहले जनता को लूटते थे.

इनके तहत पाले गए गुर्गे जो भस्मासुर थे, वह कहीं इन्हीं को ना डसने लग जाएं. इनके तहत जो अकूत संपत्ति इकट्ठा की गई, कहीं इस पर डकैती न डाली जाए इसीलिए वक्फ के नाम पर यह जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं.

जनता के आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं, लेकिन गुमराह होने की आवश्यकता नहीं है हमें देश के संविधान पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान पर विश्वास करना है. विकास की प्रक्रिया के साथ जुड़ना है और विकास की प्रक्रिया का ही परिणाम है.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

भारतीय नौसेना ने कराची पोर्ट को किया तबाह, पाकिस्तान पर अब भारत का समुद्री अटैक

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने जम्मू और अन्य तीन राज्यों में किए गए हमलों...

Breaking Newsराष्ट्रीय

‘चाइनीज माल’ HQ-9 के चक्कर में फेल हुआ पाकिस्तान का एयर डिफेंस! भारत ने चुन-चुनकर गिराईं मिसाइलें

नई दिल्ली। गुरुवार की सुबह भारत के हारोप ड्रोन ने लाहौर में पाकिस्तान...

Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Operation Sindoor पर बॉलीवुड में जंग, टाइटल रजिस्टर करने के लिए 15 फिल्म स्टूडियो में मची होड़

हैदराबाद: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत के चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर...